Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने (Siddharthnagar Cylinder Blast) से कोतवाल समेत छह पुलिस कर्मी झुलस गए हैं. घटना आज सुबह 6: बजे की है. सभी घायल पुलिस कर्मियों को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है. तहसील भवन के सामने स्थित नंदलाल ज्वेलर्स की बिल्डिंग के बेसमेंट में चीफेस्ट कैफे नामक रेस्टोरेंट संचालित होता है. अभी सात दिन पहले ही इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह पांच बजे रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने हमेशा की तरह काम करना शुरू किया था. तभी एक सिलेंडर में आग गई देखते ही देखते आग ने रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया. बांसी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली तो कोतवाल राम कृपाल शुक्ला फायर ब्रिगेड को सूचना देकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. वह टीम के साथ आग बुझाने में जुटे थे, तभी रेस्टोरेंट में रखे एक अन्य सिलेंडर में भी आग पकड़ ली. जिससे सिलेंडर फट गया और बांसी के कोतवाल रामकृपाल शुक्ला समेत अग्निशमन दल के पांच पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से झुलस गए.
एचडीएफसी बैंक की दीवार में भी आई दरार
कोतवाल को छोड़ अन्य पुलिस कर्मियों की स्थिति गंभीर है. उन्हें मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है. झुलसे पुलिस कर्मियों में फायर सर्विस सिद्धार्थनगर के रविन्द्र कुमार यादव, सत्यवीर यादव, संतोष कुमार चौरसिया एवं तेज बहादुर यादव के साथ बांसी कोतवाली के उप निरीक्षक विजय प्रकाश दीक्षित शामिल हैं. रेस्टोरेंट के ऊपर ही एचडीएफसी बैंक की शाखा है. इसी के बगल में नन्दलाल ज्वेलर्स व एक जिम सेंटर है. गैस सिलेंडर के फटने से सभी की दीवारों में दरारें आ गई है. किसी भी प्रतिष्ठान में कोई सामान का नुकसान नहीं हुआ है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया है कि आज सुबह 6:00 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त ही फायर सर्विस के लोग और पुलिस के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उसे पर काबू पाने की कोशिश की तभी वहां पर एक सिलेंडर था जो कि ब्लास्ट हुआ जिससे हमारे 6 पुलिसकर्मी घायल हुए है. कानून व्यवस्था की स्थिति समान्य है.
(चंदन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढे़ं: यूपी उपचुनाव में सपा की हार से कांग्रेस को मिली संजीवनी, अखिलेश यादव पर बढ़ेगा दबाव!
Read More at www.abplive.com