शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में मंगलवार की रात नकाबपोश चार बदमाशों ने सो रहे एक परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। कई लाख के जेवर व डेढ़ लाख रुपये नकद लूट लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए।
थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में गांव ढिंढावली जाने वाले मार्ग पर राजाराम का घर है। मंगलवार की रात नकाबपोश चार सशस्त्र बदमाश बराबर में खाली पड़े प्लॉट की तरफ से दीवार फांद कर घर में घुस गए। घर में उसका बेटा जगपाल, पुत्रवधु तथा दो बेटों समरपाल, मदन की पत्नी तथा बच्चे सो रहे थे। सभी को गन प्वाइंट पर लेकर एक कमरे में बंधक बना लिया।
दो बदमाशों ने आतंकित कर सेफ आदि की चाबी ले ली। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने सेफ व संदूक में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, महिलाओं के कुंडल, अंगूठी सहित दो-तीन तोला सोने के जेवर व डेढ़ से दो किलो चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस जांच पड़ताल करते हुए बिजलीघर व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। जगपाल ने तहरीर दी है।
जगपाल ने बताया कि बदमाश उनके घर में करीब डेढ़ घंटा रहे। इस दौरान बदमाशों ने उनके सभी मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए थे। गन प्वाइंट पर लेने से पूरा परिवार दहशत में था। बदमाशों के जाने के बाद भी बदहवास वाली स्थिति रही।
राजाराम के तीन पुत्र हैं। बड़ा बेटा मदन हरियाणा प्रदेश में गुड़ बेचने गया है। दो बेटे जगपाल व समरपाल राजस्थान के किशनगढ़ में काम करते हैं। जगपाल एक दिन पूर्व ही किशनगढ़ से गांव आया था। उसके पिता राजाराम की तबीयत खराब चल रही है। वह मुजफ्फरनगर एक अस्पताल में भर्ती हैं। जहां जगपाल की बहन अपने पिता की देखभाल कर रही है।
गांव आदमपुर निवासी राजाराम ने गांव में स्थित अपना मकान बेचकर गांव के बाहर ढिंढावली मार्ग पर मकान बनाया था। नवरात्र पर गृह प्रवेश किया था। मकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई है।- गजेंद्र पाल सिंह, सीओ बुढ़ाना।
Read More at www.asbnewsindia.com