kal ka rashifal horoscope tomorrow 26 October 2024 Aries Leo Pisces and Kumbh all zodiac signs

Kal Ka Rashifal, 26 October 2024: शनिवार का दिन विशेष है. इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मेष राशि वालों की कल जीवनासाथी के साथ खटपट हो सकती है,  जानें अन्य राशियों का हाल यहां पढ़ें अपना कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-

मेष राशि कल का राशिफल (Mesh Rashi Kal Ka Rashifal)-
मेष राशि के जातकों को कल कोई जोखिम उठाने से बचना होगा, क्योंकि इससे उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपकी संतान भी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है. आपसे कार्यक्षेत्र में यदि कोई गलती हो, तो आप उसके लिए अपने बॉस से तुरंत माफी मांगें. आपके परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है. जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है.

वृषभ राशि कल का राशिफल (Vrishabh Rashi Kal Ka Rashifal)-
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा. आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी और भाई व बहनों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होते दिख रही है. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा. यदि आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओ की खरीददारी  करना चाहते हैं, तो उसे भी आप आसानी से कर सकते हैं. कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा.

मिथुन राशि कल का राशिफल (Mithun Rashi Kal Ka Rashifal)-
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन अध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत आप कर सकते हैं. आपके परिवार में अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा. किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको तरक्की करते देखा परिवार के सदस्यों को खुशी होगी. आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है.

कर्क राशि कल का राशिफल (Kark Rashi Kal Ka Rashifal)-
कर्क राशि के जातकों के लिए कल दिन मिला जुला रहने वाला है. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको वाहन सावधानी से चलना होगा. कार्य क्षेत्र में यदि आप परिवर्तन करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. पार्टनरशिप में आप किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं. बिजनेस में आप कुछ नये उपकरणों को शामिल करेंगे.

सिंह राशि कल का राशिफल (Singh Rashi Kal Ka Rashifal)-
सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन सामान्य रहने वाला है. आपके मन में कुछ उलझने रहने के कारण आप परेशान रहेंगे. कार्य क्षेत्र में आपके खिलाफ कोई राजनीति हो सकती है, इसलिए आप किसी षड्यंत्र का हिस्सा न बने, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह  परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है.

कन्या राशि कल का राशिफल (Kanya Rashi Kal Ka Rashifal)-
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है. व्यापार में आपके छुटपुट लाभ के योग मिलेंगे. किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी. आपको अपनी संतान को कुछ जिम्मेदारियां देनी होगी. आपको कार्य क्षेत्र में कामों को लेकर टेंशन बनी रहेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा. आपका मन कुछ नए कामों में लगेगा. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

तुला राशि कल का राशिफल (Tula Rashi Kal Ka Rashifal)-
तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन नौकरी के मामले में अच्छा रहने वाला है, उनके प्रयास बेहतर रहेंगे. आपको किसी सहयोगी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह  पूरा हो सकता है. आपको अपने पिताजी से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

वृश्चिक राशि कल का राशिफल (Vrishchik Rashi Kal Ka Rashifal)-
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है. आपका कुछ धन डूबने की संभावना है, इसलिए आप बिजनेस में कोई बड़ी भी फाइनल करने से बचे. यदि आपने शेयर मार्केट में निवेश किया था, तो उससे भी आपको इतना लाभ नहीं मिलेगा, जीतने की अपने उम्मीद की थी. पारिवारिक सदस्यों से भी कुछ मतभेद खड़े हो सकते हैं. जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा.

धनु राशि कल का राशिफल (Dhanu Rashi Kal Ka Rashifal)-
धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन  सूझ बूझ दिखा कर चलने के लिए रहेगा. आपको किसी कानूनी मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है. पारिवारिक समस्याएं  फिर से उठेंगी, जो आपको परेशान करेंगी. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा.

मकर राशि कल का राशिफल (Makar Rashi Kal Ka Rashifal)-
मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपका कुछ नए प्रयास रंग लायेगे. किसी नए मकान की खरीदारी आप कर सकते हैं, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. कार्य क्षेत्र में भी आपको  आपके बॉस से शाबासी मिल सकती है. आपके काम करने की स्पीड काफी तेज रहेगी. यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु  खो गई थी, तो वह भी आपको  प्राप्त हो सकती है, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचे.

कुंभ राशि कल का राशिफल (Kumbh Rashi Kal Ka Rashifal)-
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन मान सम्मान मे  वृद्धि लेकर आने वाला है. आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आपकी संतान को आपकी उम्मीदो पर खरी उतरेगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी. पिताजी यदि बिजनेस को लेकर कोई सलाह दे, तो आप उसे पर अमल अवश्य करें. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

मीन राशि कल का राशिफल (Meen Rashi Kal Ka Rashifal)-
मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याएं लेकर आने वाला है. आपको अपने बिजनेस में भी पार्टनर्स से कुछ खटपट होने के कारण किसी डील पर रोक लग सकती है. आप अपने व्यवहार से  परिवार में किसी सदस्य का भी दिल दुखी कर सकते हैं. कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसे भी पूरा होने में समस्या बनी रहेगी. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा.

Diwali 2024 Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो दिवाली की रात जरुर करें यह उपाय

Read More at www.abplive.com