रेट कट से IT और फार्मा जैसे सेक्टर को होगा फायदा, डिफेंस शेयरों में अभी भी कमाई के मौके : ताहेर बादशाह – sectors like it and pharma will benefit from rate cut there are earning opportunities in defense shares as well taher badshah

Stock market : बिग मार्केट वॉयस में आज बाजार पर बात के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ दुड़े Invesco Mutual Fund के CIO ताहेर बादशाह जुड़े हैं। इक्विटी मार्केट में करीब ढाई दशक का अनुभव रखने वाले ताहेर बादशाह देश के जाने-माने फंड मैनेजर्स में गिने जाते हैं। ताहेर ने मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा इन्होने ICICI MF, Kotak Mah Invest के साथ भी काम किया है।

लार्जकैप में मौके दिखें तो करें निवेश

ताहेर बादशाह ने CNBC आवाज़ से हुई खास बातचीत में कहा कि लार्जकैप में मौके दिखें तो निवेश करें। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हे PSU की तुलना में प्राइवेट बैंक ज्यादा पसंद हैं। ताहेर बादशाह ने बताया कि उनका शेयरों के वैल्यू और ग्रोथ पर फोकस है। फार्मा और टेक शेयरों में निवेश बढ़ाया है। बैंकिंग सेक्टर पर अब दबाव घट सकता है। PSU की तुलना में प्राइवेट बैंक ज्यादा पसंद है। दुनिया में रेट कट की संभावना बढ़ रही है। निजी और सरकारी बैंकों के वैल्युएशन का अंतर घटा है।

Multibagger stocks : प्रभुदास लीलाधर ने HDFC बैंक, ITC और मारुति को अपने हाई कन्विक्शन पिक्स से निकाला, जानिए कौन हुए शामिल

डिफेंस स्पेस में अभी भी निवेश के मौके

ताहेर का मानना है कि निजी बैंक और NBFCs में कमाई के मौके मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि नॉन-लेडिंग पर फाइनेंशियल में पहले वेटेज बढ़ाया था। पिछले साल जहां ज्यादा ओवरवेट थे, वहां वेट थोड़ा घटाया है। डिफेंस स्पेस में अभी भी निवेश के मौके हैं। ताहेर ने बताया कि डिफेंस स्पेस में उनका काफी एक्सपोजर है। उन्होंने ये भी बताया कि IT सेक्टर पर उनका पॉजिटिव नजरिया बरकरार है। अमेरिका में होने वाला रेट कट IT और फार्मा जैसे सेक्टर के लिए पॉजिटिव होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com