Motorola पिछले कुछ साल से हर प्राइस रेंज में तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है, जिसकी वजह से Samsung और Vivo जैसे ब्रांड की नींद उड़ी हुई है। मोटोरोला ने अब दो और तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनमें 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। मोटोरोला ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन को Moto G सीरीज में उतारे हैं, जो खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए हैं। मोटोरोला ने Moto G55 5G और Moto G35 स्मार्टफोन को ग्लोबली पेश किया है।
Moto G55, Moto G35 की कीमत
मोटोरोला ने इन दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोपीय बाजार में उतारा है, जल्द ही ये दोनों फोन भारत समेत अन्य एशियाई मार्केट में पेश किए जा सकते हैं। Moto G55 5G की शुरुआती कीमत EUR 249 यानी लगभग 24,000 रुपये है। यह फोन Forest Grey, Smoky Green और Twilight Purple कलर में आता है।
वहीं, Motorola ने इसके साथ Moto G35 स्मार्टफोन को भी पेश किया है, जिसकी कीमत EUR 199 यानी लगभग 19,000 रुपये है। इस फोन को Leaf Gren, Guava Red, Midnight Back और Sage Green कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इन दोनों फोन की अमेरिकी और एशियाई मार्केट में लॉन्चिंग कंफर्म की है।
Moto G55
Moto G55 के फीचर्स
Moto G55 में 6.49 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। मोटोरोला का यह फोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें एक फिजिकल और एक eSIM का सपोर्ट मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग फोन मिलेगा।
Moto G55 में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमें 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
Moto G35
Moto G35 के फीचर्स
मोटोरोला के इस फोन के भी कई फीचर्स Moto G55 की तरह ही हैं। यह फोन Unisoc T670 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Jio ने बिगाड़ा LG और Samsung का गेम! लॉन्च किया JioTV OS, अब आएगा टीवी देखने का असली मजा
Read More at www.indiatv.in