<p style="text-align: justify;"><strong>Guess Who:</strong> हिंदी सिनेमा में 90 के दशक में कई हसीनाओं ने अपार सफलता हासिल की थी. कुछ हसीनाएं कम फिल्मों में ही काम करके सुपरस्टार एक्ट्रेस की तरह पॉपुलर हो गई थीं. आज हम भी आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे लेकिन इस हसीना ने जितनी जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू किया, जितनी जल्दी सफलता हासिल की, उतनी जल्दी ही इसने दुनिया को भी अलविदा कह दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हसीना ने साल 1990 की तेलुगु फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ से एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं उनका बॉलीवुड डेब्यू साल 1992 की फिल्म ‘विश्वात्मा’ से हुआ था. यहां बात हो रही है दिव्या भारती की. जिनका महज 19 साल की उम्र में संदिग्ध निधन हो गया था. उनकी मौत की गुत्थी कभी सुलझ नहीं पाई. कम उम्र में ही दिव्या स्टार बन गई थीं. उनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थीं. जब उन्होंने इस दुनिया को छोड़ा तब उनकी 12 फिल्में अधूरी थीं. बाद में उनमें से 9 फिल्मों में दूसरी हसीनाओं ने काम किया. आइए जानते हैं कि वे एक्ट्रेस कौन-कौनसी थीं और बॉक्स ऑफिस पर दिव्या की उन अधूरी फिल्मों का बाद में क्या हाल हुआ.<br /><strong> </strong><br /><strong>3 फिल्में डिब्बा बंद, 2 में काम करके हिट हुईं रवीना टंडन</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/08132a078d38b1cfc8cc496fbac69ab317250314793231064_original.jpg" /></strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिव्या की उन 12 फिल्मों में से तीन फिल्में चिंतामणि, कन्यादान और दो कदम डिब्बा बंद हो गई. बाकी 9 फिल्मों में से दो फिल्मों मोहरा और दिलवाले में रवीना ने काम किया. मोहरा सुपर डुपर हिट रही. जबकि दिलवाले सुपरहिट साबित हुई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>काजोल-श्रीदेवी और तब्बू ने की ये फिल्में</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मोहरा और दिलवाले के अलावा दिव्या की अधूरी फिल्मों में हलचल, विजयपथ, आंदोलन और लाडला भी शामिल रही. श्रीदेवी ने लाडला (हिट), तब्बू ने विजयपथ (हिट), काजोल ने हलचल (हिट) और ममता कुलकर्णी ने आंदोलन (एवरेज) में काम किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये 3 फिल्में रही फ्लॉप</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/f724986e0fe7ba6bcf4c3cc7001f69a717250315083041064_original.jpg" width="804" height="1097" /></strong></p>
<p style="text-align: justify;">9 में से तीन फिल्में फ्लॉप रही. फ्लॉप फिल्मों में धनवान, कर्तव्य और अंगरक्षक शामिल हैं. धनवान में करिश्मा कपूर, कर्तव्य में जूही चावला और अंगरक्षक में पूजा भट्ट ने काम किया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>66 फीसदी रहा सक्सेस रेश्यो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिव्या की 12 अधूरी फिल्मों में से 3 के डिब्बा बंद होने के बाद 9 फिल्में बची. इनमें से तीन फ्लॉप रही. तीन हिट रही. एक सुपरहिट, एक सुपर डुपर हिट और एक एवरेज साबित हुई. इस हिसाब से उन 9 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रेश्यो 66 फीसदी रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="अक्षय कुमार संग डेब्यू, भरी जवानी में हुईं विधवा, 54 की उम्र में भी सिंगल, अब कहां हैं एक्ट्रेस शांतिप्रिया?" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-shanthipriya-who-debut-with-akshay-kumar-film-saugandh-know-where-she-is-now-2772721" target="_self">अक्षय कुमार संग डेब्यू, भरी जवानी में हुईं विधवा, 54 की उम्र में भी सिंगल, अब कहां हैं एक्ट्रेस शांतिप्रिया?</a></strong></p>
Read More at www.abplive.com