Indian pacer Barinder Sran debut in MS Dhoni captaincy and played With Bumrah announce retirement from international and domestic cricket

Barinder Sran Retirement From International And Domestic Cricket: एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी रिटायरमेंट का एलान करते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में शिखर धवन ने संन्यास का एलान किया था. अब जसप्रीत बुमराह के साथ करियर की शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 31 साल के बरिंदर सरन का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. 

भारतीय गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का एलान किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे बॉक्सर से फास्ट बॉलर बनना उनके लिए सफल रहा. उन्होंने 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करते हुए क्रिकेट को अपनाया था. 

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जैसे ही मैंने आधिकारिक तौर पर अपने क्रिकेट जूते उतारे, मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ अपने सफर को याद करता हूं. 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से, क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं. फास्ट बॉलिंग जल्द ही मेरे लिए लकी चार्म बन गई और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दरवाजे खुल गए, आखिरकार 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के सर्वोच्च सम्मान में मिला.”

आगे लिखा, “भले ही मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर संक्षिप्त था, लेकिन बनाई गई यादें हमेशा संजोई रहेंगी. मुझे सही कोच और मैनेजमेंट देने के लिए मैं ईश्वर का हमेशा आभारी हूं, जिन्होंने पूरे सफर में मेरा साथ दिया.” बता दें कि बरिंदर सरन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. 


ऐसा रहा करियर 

2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले बरिंदर सरन सिंह ने 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे में उन्होंने 7 विकेट झटके, जिसमें 3/56 उनका बेस्ट रहा. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/10 का रहा. 

गौरतलब है कि बरिंदर सरन पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 18 फर्स्ट क्लास और 31 लिस्ट ए मैच खेले. फर्स्ट क्लास की 28 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 47 विकेट झटके, जबकि लिस्ट ए की 31 पारियों में 45 विकेट अपने नाम किए. 

 

ये भी पढ़ें…

Jasprit Bumrah: किस बल्लेबाज को बॉलिंग करना है सबसे मुश्किल? जसप्रीत बुमराह ने दिया दिलचस्प जवाब

Read More at www.abplive.com