Orient Tech IPO: एक्सपर्ट्स को 30% से भी ज्यादा प्रीमियम पर शेयरों की लिस्टिंग का अनुमान – orient technologies shares likely to list with double-digit premium over ipo price

Orient Technologies Limited IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर 28 अगस्त को लिस्ट होगा। कंपनी का शेयर 206 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले डबल डिजिट प्रीमियम पर लिस्ट होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के IPO को मिले शानदार सब्सक्रिप्शन, वाजिब वैल्यूएशन आदि वजहों से कंपनी का शेयर बेहतर प्रीमियम पर लिस्ट होगा। बाजार सूत्रों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शेयर तकरीबन 42 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

ग्रे मार्केट लिस्टिंग से पहले तक शेयरों की ट्रेडिंग का गैर-आधिकारिक प्लेटफॉर्म होता है। ब्रोकरेज फर्म स्टॉक्सबॉक्स के प्रथमेश मस्देकर का कहना है कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग अपर बैंड प्राइस से 38 पर्सेंट प्रीमियम पर लिस्ट होने की संभावना है। उनके मुताबिक, इस IPO में जिन लोगों को शेयर आवंटित हुए हैं, वे मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिये से इन शेयरों को ‘होल्ड’ कर सकते हैं।

बेहतर मार्केट सेंटीमेंट और सब्सक्रिप्शन की परफॉर्मेंस की देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी के शेयरों के लिए 30 पर्सेंट या इससे ज्यादा प्रीमियम पर लिस्टिंग की गुंजाइश बन रही है। कंपनी के IPO को बिडिंग के आखिरी दिन 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस इश्यू का सब्सक्रिप्शन 23 अगस्त को बंद हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित कैटगरी में कंपनी के इश्यू को 300.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का सब्सक्रिप्शन 66.87 गुना था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोट में IPO को 189.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

इस IPO के जरिये कंपनी का इरादा अपर प्राइस बैंड के आधार पर 215 करोड़ रुपये जुटाना है। इसका प्राइस बैंड 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। IPO के तहत 120 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी।

Read More at hindi.moneycontrol.com