
Stock markets : बाजार नया हाई लगा चुका है। GDP के शानदार नंबर्स और RBI के संभावित रेट कट से मार्केट को और कितना बूस्ट मिलेगा। बाजार की तेजी में कमाई बिग थीम क्या होगी,इस पर खास चर्चा करते हुए मार्केट के दिग्गज और Kotak Mahindra AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि FPI की बिकवाली की रफ्तार घटी है। FPI की तरफ कुछ खरीदारी भी देखने को मिल रही है।आगे अर्निंग ग्रोथ में डबल डिजिट होने की उम्मीद है।
US टैरिफ के मोर्च पर राहत की संभावना बढ़ी
उन्होने आगे कहा कि US टैरिफ के मोर्च पर भी राहत की संभावना बढ़ी है। रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने से ऑयल पर टैरिफ घटेगा। MF इंडस्ट्री का ट्रेंड भी अब बदला है। पहले बाजार गिरता था तो MF से पैसा निकला था। अब बाजार गिरता है तो MF में निवेश बढ़ता है। ये हमारे बाजार के मजबूत होने के संकेत हैं।
इंवेस्टिंग टेस्ट मैच की तरह, लंबी इनिंग जरूरी
अपने निवेश मंत्र देते हुए नीलेश शाह ने कहा कि इंवेस्टिंग टेस्ट मैच की तरह होती है। इसके लिए लंबी इनिंग जरूरी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रेडिट फ्लो बेहतर हुआ है। उनका मानना है कि बैंकिंग में आज भी बेहतर वैल्यूएशंस मौजूद हैं। PSU बैंक, निजी बैंक, NBFCs और दूसरे फाइनेंस कंपनियों के वैल्यूएशंस बेहतर नजर आ रहे हैं। मिडकैप कंपनियों में वैल्यूएशंस ज्यादा हो गए थे। म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि का निवेश उचित है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com