LIC के पोर्टफोलियो में 2 बड़े बदलाव: अदाणी ग्रुप के स्टॉक में 10.5% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, NBCC में घटाकर 4.5% – lic portfolio update nbcc stake reduced to 4 5 percent acc holding increased to nearly 11

LIC Portfolio Stocks: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पोर्टफोलियो में दो बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने NBCC (इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.477% कर दी है। वहीं दूसरी ओर इसने अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी (ACC) में 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदारी है। इसके साथ ही ACC में एलआईटी की कुल हिस्सेदारी अब बढ़कर 10.596% हो गई है। इन दोनों कंपनियों ने शुक्रवार 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

LIC ने NBCC में बेची हिस्सेदारी

NBCC ने शुक्रवार 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में LIC के हिस्सेदारी की जानकारी दी। NBCC ने बताया कि LIC ने 25 अप्रैल 2018 से 24 नवंबर 2025 के बीच कंपनी की 2.071% हिस्सेदारी बेची है। इस हिस्सेदारी बिक्री से पहले LIC के पास NBCC में 6.548% हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 4.477% रह गई है।

NBCC ने इस महीने की शुरुआत में अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 153.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 2,910.2 करोड़ रुपये रहा।

ACC में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 10.596% हुई

अदाणी ग्रुप की कंपनी ACC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि LIC ने 20 मई से 25 नवंबर 2025 के बीच ओपन मार्केट से उसकी 2 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदारी है। इससे LIC की इस सीमेंट कंपनी में कुल हिस्सेदारी 8.582% से बढ़कर 10.596% हो गई है।

ACC ने अक्टूबर महीने में अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 461 प्रतिशत बढ़कर 1,119 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 5,896 करोड़ रुपये रहा।

शेयरों का हाल

दोपहर 1:35 बजे के करीब, एलआईसी के शेयर 1% गिरकर 894.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं NBCC के शेयर हल्की तेजी के साथ हरे निशान में थे। जबकि ACC के शेयर 1% से ज्यादा गिरकर 1,850 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com