Delhi Car Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ बड़ा एक्शन, AIU ने तत्काल प्रभाव से रद्द की सदस्यता

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी AIU ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दी है. उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम यूनिवर्सिटी के आचरण से मेल नहीं खा रहे हैं. अब से अल-फलाह यूनिवर्सिटी AIU के logo का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पर नहीं सकती है. बता दें कि सभी यूनिवर्सिटी AIU, भारतीय विश्विद्यालय संघ के अंतर्गत सदस्य मानी जाती हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है. अल-फलाह को तत्काल प्रभाव से AIU का लोगो हटाने का निर्देश दिया गया है. AIU ने अच्छी प्रतिष्ठा की कमी का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है.

—विज्ञापन—

AIU ने अपने बयान में क्या कहा?

AIU ने अपने बयान में कहा, ‘यह सूचित किया जाता है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के उपनियमों के अनुसार, सभी विश्वविद्यालयों को तब तक सदस्य माना जाएगा जब तक वे अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह संज्ञान में आया है कि अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, हरियाणा अच्छी स्थिति में नहीं दिख रही है. इसके चलते अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, हरियाणा को दी गई एआईयू की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है.’

वेबसाइट से तुरंत हटाएं AIU का लोगो

सदस्यता रद्द होने के बाद, एसोसिएशन ने फरीदाबाद स्थित संस्थान को एआईयू का लोगो तत्काल प्रभाव से हटाने का भी आदेश दिया है. बयान में कहा गया है, ‘यह सूचित किया जाता है कि अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, हरियाणा अपनी किसी भी गतिविधि में एआईयू के नाम या Logo का उपयोग करने के लिए अधिकृत नहीं है और एआईयू के लोगो को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से तत्काल हटा दिया जाना चाहिए.’

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- कितनी है अल-फलाह यूनिवर्सिटी में MBBS की फीस? दिल्ली ब्लास्ट के बाद क्यों विवादों से घिरा ये संस्थान, जानकर चौंक जाएंगे

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हैं 40% कश्मीरी छात्र

अल-फलाह यूनिवर्सिटी लगभग 700 बेड्स का एक अस्पताल भी चलाता है. विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज, कंप्यूटर साइंस और शिक्षा आदि विषयों के पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. अल-फलाह विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों की संख्या अच्छी-खासी है, कुछ अनुमानों के अनुसार यह संख्या 40 प्रतिशत है. इसमें हरियाणा और बिहार के छात्र भी हैं. अल-फलाह विश्वविद्यालय की वर्तमान कुलपति भूपिंदर कौर आनंद हैं.

Read More at hindi.news24online.com