Groww IPO Listing: ₹114 पर लिस्ट हुआ ग्रो का ₹100 का शेयर – groww ipo listing shares debut at 14 percent premium groww share price jumps further

Groww IPO Listing: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 17 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹100 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹114.00 और NSE पर ₹112.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 14% का लिस्टिंग गेन (Groww Listing Gain) मिला।

Groww IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

ग्रो का ₹6,632.30 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-7 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 17.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 22.02 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 14.20 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 9.43 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹1,060 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹2 की फेस वैल्यू वाले 55,72,30,051 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं।

ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹152.50 करोड़ क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ₹225.00 करोड़ मार्केटिंग, ₹205.00 करोड़ एनबीएफसी सब्सिडरी जीसीएस के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए इसमें निवेश, ₹167.50 करोड़ एमटीएफ बिजनेस की फंडिंग के लिए सब्सिडरी जीआईटी में निवेश और बाकी पैसे अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होंगे।

Groww के बारे में

देश में तेजी से बढ़ रहे कैपिटल मार्केट में ग्रो की टक्कर जीरोधा (Zerodha), एंजेल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) जैसे दिग्गजों से है। एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या के हिसाब से फिलहाल यह देश का सबसे बड़ा ब्रोकरेज फर्म है। इसके कारोबारी सेहत की बात करें यह वित्त वर्ष 2024 में इसे 805.45 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था जिससे उबरकर यह अगले वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में ₹338.01 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई और पूरे वित्त वर्ष 2025 में इसे ₹1,824.37 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की टोटल इनकम भी 45.27% बढ़कर ₹4,061.65 करोड़ पर पहुंच गई। इस वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो जून 2025 तिमाही में इसे ₹378.37 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹948.47 करोड़ का टोटल इनकम हुआ था।

Read More at hindi.moneycontrol.com