
हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के लिए मंगलसूत्र सुहाग का प्रतीक है. मंगलसूत्र में मंगल का मतलब अच्छा यानी शुभ, कल्याणकारी और मंगलकारी होता है, जबकि सूत्र का अर्थ धागा होता है. आज हम आपको सपने में मंगलसूत्र का टूटना, पहनना, मंगलसूत्र खरीदना, देखना और मंगलसूत्र के बेचने का अर्थ बताएंगे.

सपने में मंगलसूत्र का दिखना उसकी स्थिति पर निर्भर करता है. सपने में आपने मंगलसूत्र को अच्छी स्थिति में देखा तो परिणाम अच्छे मिलते हैं. वही अगर बुरी स्थिति में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है तो संभवित ये सावधानी बरतनें का संकेत हो सकता है.

सपने में मंगलसूत्र उतारने का मतलब अशुभ संकेत माना जाता है. ऐसा सपना आने का मतलब आपके पति पर किसी तरह की विपत्ति आ सकती है या वह काफी तनाव का सामना कर सकते हैं. ऐसे सपने आते हैं तो भगवान शिव का स्मरण करें और पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें.

सपने में मंगलसूत्र खरीदना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. इसका मतलब आप ऐसी वस्तु खरीद रहे हैं जिसका संबंध सुहाग से है. यह संकेत आर्थिक लाभ के साथ शुभ संदेश से भी भरा हो सकता है.

सपने में मंगलसूत्र बेचने का मतलब आपको सावधान रहने की जरूरत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना आना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका पति आपको धोखा दे सकता है.

सपने में मंगलसूत्र पहनने का मतलब शुभ संकेतों से भरा होता है. इसका अर्थ है कि आपको सौभाग्य में वृद्धि होगी और पति का प्यार भी मिलेगा.

सपने में मंगलसूत्र दूसरे को देना का अर्थ है कि, यह पति पत्नी के बीच विवाद का कारण बन सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना आना अशुभ माना जाता है. सुहागिन महिलाओं को कभी भी अपना मंगलसूत्र किसी को देना नहीं चाहिए और नहीं किसी ओर का मंगलसूत्र पहनना चाहिए.

सपने में मंगलसूत्र टूटने का मतलब होता है कि, आपके वैवाहिक जीवन में दरार आ सकती है. पति-पत्नी का रिश्ता अस्थिर होने के साथ तनावभरा हो सकता है.

सपने में मंगलसूत्र खोने का मतलब अशुभ संकेत माना जाता है. सुहाग की सामग्री खोने का मतलब पति पत्नी के व्यवहार में प्यार की कमी होने का संकेत है. इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर पति पत्नी दोनों को अपने रिश्ते में संयम से काम लेना चाहिए.

सपन में मंगलसूत्र चोरी होने का मतलब अशुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपका पति आप से ज्यादा किसी ओर से प्यार करता है. स्वपन्न शास्त्र में इसके लिए भगवान शिव की पूजा का विधान बताया गया है.
Published at : 11 Nov 2025 05:15 PM (IST)
Tags :
Swapna Shastra Married Women
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com