Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुए Sensex-Nifty, जानिए 12 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल – market outlook sensex-nifty closed with gains know how the market may move on october 12

Market today : 11 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,700 के करीब पहुच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 83,871.32 पर और निफ्टी 120.6 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 25,694.95 पर बंद हुआ। लगभग 1777 शेयरों में तेजी, 2047 शेयरों में गिरावट और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।

निफ्टी पर इंटरग्लोब एविएशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज ऑटो, एमएंडएम और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज़्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, टीएमपीवी, पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर में 0.3-0.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5%, आईटी इंडेक्स में 1%, तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.7%, ऑटो इंडेक्स में 1% और मेटल इंडेक्स में 0.6% की बढ़त हुई।

12 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि दिल्ली विस्फोट से जुड़ी चिंताओं के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि, अमेरिकी सीनेट द्वारा अब तक के सबसे लंबे फेडरल शटडाउन को समाप्त करने वाले विधेयक को पारित करने जैसे अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी हुई और यह दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। खास बात यह है कि दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम अपने अंत के करीब है और ब्रॉडर मार्केट के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के चलते इसके पॉजिटिव रुख के साथ समाप्त होने की उम्मीद है। आईटी, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी सेकटर में बढ़त के कारण आज तेजी बरकरार रही।

निवेशकों की नजर अब आगामी घरेलू महंगाई के आंकड़ों पर है। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण इसमें नरमी आने की उम्मीद है। ऐसे में आरबीआई की नितियों में और नरमी की संभावना बढ़ रही है। तीसरी तिमाही में अर्निंग्स में मजबूत सुधार की उम्मीद है। तीसरी तिमाही की अर्निंग्स को कई अनुकूल घरेलू फैक्टर्स का फायदा मिलेगा। हालांकि, काफी हद तक बाजार का रुख अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर निर्भर करेगा।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन विस्फोटों का बाज़ारों पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। ओमनीसाइंस कैपिटल के विकास गुप्ता ने कहा, “पिछले कई सालों के अनुभव के आधार पर देखें तो बाज़ार आमतौर पर ऐसी घटनाओं को लेकर काफ़ी लचीला होता है। ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यवश कभी-कभी होने वाली घटनाएं होती हैं।”

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज़ की क्रांति बाथिनी ने कहा कि इस समय भारतीय बाज़ार काफी मजबूती और परिपक्वता दिखा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “हालिया आतंकवादी हमलों का कंपनियों के कामकाज या मुनाफे पर कोई ख़ास असर पड़ने की संभावना नहीं है। जब तक कोई बड़ी भू-राजनीतिक घटना न घटे डरने की जरूरत नहीं है। बाज़ार के स्थिर और संतुलित बने रहने की उम्मीद है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि तकनीकी रूप से निफ्टी ने अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज,20-DEMA, को फिर से हासिल कर लिया है, जो 25,600 के आसपास है। इस स्तर से ऊपर बने रहने से निफ्टी के लिए 25,800-26,000 की ओर बढ़ने का रास्ता खुल सकता है। जबकि इससे नीचे जाने पर मुनाफावसूली आ सकती है। आगे बाजार को बैंकिंग और आईटी शेयरों से सपोर्ट मिलेगा। ट्रेडरों को सलाह है कि वे मौजूदा वोलैटिलिटी के बीच बेहतर रिस्क मैनेजमेंट के साथ अलग सेक्टरों में रोटेशनल बाइंग के मौके तलाशें और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com