दर्शन जालान को मिला बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड, रांची से है खास नाता

Filmfare Awards 2025 : झारखंड की राजधानी रांची के दर्शन जालान ने अपने हुनर का कमाल बॉलीवुड में दिखाया और अब उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के बेस्ट कास्ट्यूम के लिए अवॉर्ड दिया गया. दर्शन ने सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की और निफ्ट से स्नातक किया. पिछले 20-25 साल से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और वर्तमान में यश राज फिल्म्स से जुड़े हैं. इससे पहले उन्होंने बड़े बैनर पर भी काम किया है.

इंडियन फिल्म, ओटीटी और टीवी के लिए काम करते हैं दर्शन जालान

दर्शन जालान की मां उषा एकल में सक्रिय हैं और उनके पिता राम प्रसाद जी बीजेपी झारखंड के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. परिवार रांची के कांके रोड में रहते हैं. दर्शन जालान एक इंडियन कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं जो इंडियन फिल्म, ओटीटी और टीवी के लिए काम करते हैं. वह अपनी फिल्मों ‘लापता लेडीज’, ‘आंखों देखी’, ‘दुम लगा के हइशा’, ‘कहानी 2’, ‘सुई धागा’, ‘रामप्रसाद की तेरवी’, ‘OG’, ‘24’ और ‘मिर्जापुर’ सीरीज के लिए जाने जाते हैं.

बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं दर्शन जालान

दर्शन जालान का जन्म 7 अप्रैल 1978 को रांची में हुआ था. उन्होंने 1996 में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई पूरी की, फिर मुंबई जाकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग पढ़ी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 की फिल्म ‘मातृभूमि’ से की. जालान ने हिंदी और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध कलाकारों और निर्देशक के साथ काम किया है, जिनमें अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, पवन कल्याण, दीपा मेहता, रजत कपूर, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सूर्य, श्रद्धा कपूर, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीबाकर बनर्जी, विद्या बालन, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, शरत कटारिया, किरण राव, सुजॉय घोष, गायत्री और पुष्कर और मनीष शर्मा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Filmfare Awards 2025 में ‘लापता लेडीज’ ने 13 अवॉर्ड्स जीतकर लूटी महफिल, तो ‘जिगरा’ के लिए आलिया भट्ट बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, विनर्स की लिस्ट पूरी पढ़ें

उन्हें फिल्मफेयर और फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स के लिए 4 बार नामांकित किया गया है. हाल ही में उन्हें ‘लापता लेडीज’ के लिए जी सिने और फिल्मफेयर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड मिला.

Read More at www.prabhatkhabar.com