UP News : अफगान विदेश मंत्री का ताजमहल भ्रमण कार्यक्रम रद्द, धरी रह गईं प्रशासन की तैयारियां

नई दिल्ली। अफगान विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी (Afghan Foreign Minister Maulvi Amir Khan Muttaqi) का आगरा दाैरा रद्द हो गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार (DCP City Sonam Kumar) ने बताया कि उनके आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके बाद फिर से किसी कार्यक्रम की अभी जानकारी नहीं आई है।

पढ़ें :- अफगान विदेशमंत्री की प्रेस-कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार पहली लाइन में बैठीं, बोले- पिछली बार समय था कम , इसलिए सबको नहीं बुलाया

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी (Afghan Foreign Minister Maulvi Amir Khan Muttaqi)  रविवार सुबह आगरा आने वाले थे। अफगान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी (Afghan Foreign Minister Maulvi Amir Khan Muttaqi)  की आगरा यात्रा पर पुलिस और प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा था। सहारनपुर हिंसा (Saharanpur Violence) के बाद पुलिस और प्रशासन ने अफगानी नेता के ताजमहल भ्रमण के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।

शहर मुफ्ती मजीद रूमी (Shahar Mufti Majid Rumi) की अगुवाई में मुस्लिमों का प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान के विदेशी मंत्री से मिलना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को मिलने की इजाजत नहीं दी थी। जिला प्रशासन के अनुसार रविवार सुबह 9 बजे अफगान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी देवबंद से शिल्पग्राम पहुंचने वाले थे। सुबह 11 से 12 बजे तक ताजमहल भ्रमण करना था। आखिरी समय में रविवार को अफगान विदेश मंत्री का दाैरा रद्द हो गया।

Read More at hindi.pardaphash.com