भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने ब्रिटेन में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है. कंपनी ने लंदन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) Experience Zone और एक Design Studio लॉन्च किया है.
इस पहल के तहत अगले तीन साल में 5,000 नई नौकरियां सृजित की जाएंगी. TCS ने बताया कि यह कदम कंपनी की ब्रिटेन के साथ लंबी साझेदारी को और गहरा करेगा और इनोवेशन व टैलेंट डेवलपमेंट पर उसका फोकस बढ़ाएगा.
TCS का दूसरा ग्लोबल इनोवेशन सेंटर
कंपनी का यह नया स्टूडियो न्यूयॉर्क के बाद TCS का दूसरा ग्लोबल इनोवेशन हब है. लंदन स्थित यह AI Experience Zone ब्रिटेन भर के क्लाइंट्स, स्टार्टअप्स और यूनिवर्सिटीज़ के साथ सहयोग में नई तकनीकों पर काम करेगा.
भारत-UK रिश्तों को भी मिलेगा बढ़ावा
Add Zee Business as a Preferred Source

यह ऐलान ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किअर स्टार्मर हाल ही में दो दिन की भारत यात्रा समाप्त करके लौटे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत-UK के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत करना और भारतीय कंपनियों को UK में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना था.
इस यात्रा के दौरान जारी Oxford Economics की रिपोर्ट में बताया गया कि TCS ने FY24 में £3.3 बिलियन (करीब ₹35,000 करोड़) का आर्थिक योगदान दिया और £780 मिलियन (करीब ₹8,300 करोड़) टैक्स दिया, जो 20,400 शिक्षकों के वेतन के बराबर है. वर्तमान में TCS ब्रिटेन में 19 लोकेशंस पर 42,700 नौकरियों को सपोर्ट करती है.
7 ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट
TCS के Q2FY26 नतीजों के बाद सात प्रमुख ब्रोकरेज हाउसेज- UBS, Jefferies, Citi, Goldman Sachs, CLSA, HSBC और Nomura ने हाल ही में कंपनी पर अपनी रिपोर्ट भी जारी की है. सभी की राय कुछ हद तक अलग रही, जहां कुछ ने कंपनी की लॉन्ग टर्म की रणनीति को सराहा, वहीं कुछ ने शॉर्ट टर्म चुनौतियों को लेकर सतर्कता जताई है.
UBS ने TCS पर Neutral रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹3435 (पहले ₹3400) तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने Q2 में मार्जिन में बेहतर प्रदर्शन किया और AI निवेशों की घोषणा पॉजिटिव मानी गई है, हालांकि क्लाइंट्स के बजट अभी भी टाइट हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी दिख रही है.
Jefferies ने Hold रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट घटाकर ₹3100 (पहले ₹3230) कर दिया है. उनका मानना है कि कंपनी की ग्रोथ फिलहाल कमजोर है और 3% हेडकाउंट में गिरावट चिंता का विषय है. डेटा सेंटर बिजनेस से सीमित फायदा दिख रहा है, हालांकि कंपनी का लंबी अवधि का ग्रोथ इरादा मजबूत है.
Citi ने Sell रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस ₹2800 (पहले ₹2790) तय किया है. उनका कहना है कि नतीजे उम्मीदों के मुताबिक रहे लेकिन हेडकाउंट में गिरावट और AI आधारित प्रोडक्टिविटी दबाव बढ़ा सकती है. बढ़ती प्रतिस्पर्धा मुनाफे पर असर डाल सकती है.
Goldman Sachs ने Buy रेटिंग देते हुए ₹3300 का टारगेट रखा है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ इन-लाइन रहा और EBIT में मामूली सुधार दिखा. TCS का डेटा सेंटर बिजनेस 1 GW क्षमता तक पहुंचने की योजना में है, जो भारत की कुल क्षमता का लगभग 15–20% होगा. साथ ही, कंपनी अब अधिग्रहण (Acquisitions) पर भी ध्यान दे रही है.
CLSA ने Outperform रेटिंग दी है और टारगेट ₹3559 तय किया है. CLSA के मुताबिक TCS ने रेवेन्यू, मार्जिन और ऑर्डर बुकिंग तीनों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी को FY26 की दूसरी छमाही में डिमांड सुधार की उम्मीद है और वह अपने कर्मचारियों को AI-रेडी बनाने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है.
HSBC ने Hold रेटिंग के साथ ₹3260 का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि Q2 में ग्रोथ और मार्जिन दोनों मजबूत रहे हैं. TCS के नए AI प्रोजेक्ट्स और हाइपरस्केलर्स के साथ साझेदारी कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म में फायदेमंद साबित हो सकती है.
Nomura ने Neutral रेटिंग दी है और टारगेट ₹3300 तय किया है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा, लेकिन PAT पर रीस्ट्रक्चरिंग कॉस्ट का असर पड़ा है. डेटा सेंटर बिजनेस में कंपनी 6–6.5 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है, हालांकि FY26 में बड़े मार्जिन सुधार की संभावना कम है.
निवेशकों के काम की बात
कुल मिलाकर, ब्रोकरेज हाउसेज की राय मिश्रित रही. जहां CLSA और Goldman Sachs जैसी फर्म्स TCS की लॉन्ग टर्म दिशा को सकारात्मक मान रही हैं, वहीं Citi और Jefferies जैसी फर्म्स फिलहाल सावधानी बरतने की सलाह दे रही हैं. AI और डेटा सेंटर बिजनेस को कंपनी की अगली बड़ी ग्रोथ कहानी माना जा रहा है.
यानी ब्रोकरेज रिपोर्ट्स से साफ है कि TCS की Long Term ग्रोथ पॉजिटिव मानी जा रही है, लेकिन निकट भविष्य में (Short Term) क्लाइंट बजट कटौती और हेडकाउंट घटने से कुछ दबाव रह सकता है. AI, डेटा सेंटर और डिजिटल इनोवेशन में कंपनी के कदम उसे प्रतिस्पर्धा में आगे रख सकते हैं. हालांकि, सिटी और जेफरीज जैसे हाउसेज फिलहाल सतर्क हैं.
खबर से जुड़े FAQs
1. TCS ने UK में क्या नया लॉन्च किया है?
लंदन में नया AI Experience Zone और डिजाइन स्टूडियो लॉन्च किया है.
2. TCS UK में कितनी नौकरियां बनाएगी?
अगले तीन साल में 5,000 नई नौकरियां दी जाएंगी.
3. TCS का लंदन स्टूडियो किसलिए बनाया गया है?
AI और इनोवेशन पर क्लाइंट्स, स्टार्टअप्स और यूनिवर्सिटीज़ के साथ मिलकर काम करने के लिए.
4. TCS के कितने लोकेशंस हैं UK में?
कंपनी ब्रिटेन में 19 लोकेशंस पर 42,700 लोगों को रोजगार देती है.
5. ब्रोकरेज हाउसेज की TCS पर क्या राय है?
कुछ ने Buy (जैसे CLSA, Goldman Sachs), कुछ ने Neutral या Hold (UBS, Nomura, HSBC) और Citi ने Sell की रेटिंग दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Read More at www.zeebiz.com