Gold-Silver Price: भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को चांदी का भाव नए शिखर पर पहुंच गया. चांदी 1,31,980 रुपये प्रति किलो तक चढ़ गई और इंट्राडे में 1,32,311 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाया. चांदी शुक्रवार को 2,142 रुपये यानी 1.65% उछली. वहीं सोना भी मजबूती के साथ 1,10,478 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा और इस साल का पांचवां लगातार वीकली गेन दर्ज किया. सोने का ऑल टाइम हाई 1,10,666 रुपये के पास है.
इस साल अब तक सोना करीब 35,000 रुपये और चांदी 45,000 रुपये महंगी हो चुकी है. लगातार बढ़ती कीमतों ने कीमती धातुओं में निवेशकों की दिलचस्पी बनाए रखी है.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की चमक जारी रही. स्पॉट गोल्ड 1.1% चढ़कर $3,683.24 प्रति औंस पर बंद हुआ और इस हफ्ते भी 1.1% ऊपर रहा. दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स $3,718.50 पर बंद हुए. वहीं, स्पॉट सिल्वर 2.7% उछलकर $42.94 प्रति औंस पर पहुंचा.
Add Zee Business as a Preferred Source

फेडरल रिजर्व के हालिया फैसले ने सोने-चांदी को मजबूती दी. अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने बुधवार को इस साल पहली बार ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की. हालांकि, इसके साथ ही फेड ने महंगाई को लेकर सतर्क रहने की बात भी कही, जिससे आगे की दर कटौती की रफ्तार पर सवाल खड़े हुए. इस फैसले के बाद स्पॉट गोल्ड ने $3,707.40 का रिकॉर्ड हाई भी छुआ.
प्लैटिनम 1.5% चढ़कर $1,405.21 पर पहुंचा, जबकि पैलेडियम 0.2% गिरकर $1,148.31 पर बंद हुआ और हफ्ते के लिहाज से नुकसान में रहा.
निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत?
लगातार पांच हफ्तों की तेजी ने सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में और आकर्षक बना दिया है. हालांकि, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं, ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए वोलैटिलिटी बढ़ सकती है. वहीं, लॉन्ग टर्म निवेशक मौजूदा स्तरों पर भी धीरे-धीरे निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को सुरक्षित बना सकते हैं.
Read More at www.zeebiz.com