Stock Market Highlights: बाजार की तेजी बरकरार, दिन के हाई के पास बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी- IT Stocks में रैली

Stock Markets Highlights: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक इस साल पहली बार ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर दी है, इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दिया. इंडेक्स दमदार तेजी के साथ खुले. हालांकि, दिन में बाजार इंट्राडे हाई से फिसलते नजर आए. लेकिन अंत में दिन के हाई के पास बंद हुए. निफ्टी 2 महीनों के हाई पर बना हुआ है. बैंक निफ्टी 12वें दिन हरे निशान में बंद हुआ. आईटी शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई.

सेंसेक्स 320 अंक ऊपर 83,013 पर बंद हुआ. निफ्टी 93 अंक ऊपर 25,423 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 234 अंक ऊपर 55,727 पर बंद हुआ. MIDCAP100 इंडेक्स 212 अंक ऊपर 59,059 पर बंद हुआ. SMALLCAP इंडेक्स 53.85 अंक ऊपर 18477 पर बंद हुआ.

निफ्टी 50 पर ETERNAL 2.8%, HDFC LIFE 2.4%, SUN PHARMA 1.7% और INFOSYS 1.1% की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, COAL INDIA -1.65, TATA MOTORS -1.1%, TRENT -1% और BAJAJ FINANCE -0.7% की गिरावट के साथ बंद हुए. आज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. POONAWALLA FINCORP 12.5%, NORTHERN ARC CAPITAL 4.8% और AB CAPITAL 2.4% की तेजी के साथ बंद हुए.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

डेढ़ बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 110 अंक ऊपर था. निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 25,370 के आसपास ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी में भी करीब 200 अंकों की तेजी थी. आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त थी.

अनिल सिंघवी की बाजार की चाल पर राय

क्या है आज उतारचढ़ाव की वजह?

– बड़े गैप से खुलने पर प्रॉफिट बुकिंग आना स्वाभाविक

– FIIs का एक्शन भी ठंडा

– सिर्फ घरेलू फंड्स की तरफ से सपोर्ट

– एकतरफा तेजी के बाद बड़े लेवल्स के पास रुके बाजार

बैंक निफ्टी बड़ी तेजी के लिए तैयार?

– बैंक निफ्टी में एक और ब्रेकआउट की तैयारी

– 100 DMA 55675 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी और बढ़ेगी

– HDFC Bank ने भी आज दिया सपोर्ट

– अच्छा ब्रेकआउट मिला तो 56150 तक जा सकता है बैंक निफ्टी

किस लेवल पर है बड़ा सपोर्ट?

– निफ्टी के लिए 25150-25275 मजबूत सपोर्ट

– निफ्टी के लिए 24450-24550 ऊपरी रेंज

India VIX 2.6% गिरा था. आईटी, मीडिया जैसे इंडेक्स में तेजी थी. पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट थी. निफ्टी 50 पर इन्फोसिस, विप्रो जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स में शामिल थे. HDFC Bank, Sun Pharma, HUL, और HDFC Life जैसे शेयरों में अच्छी तेजी थी. वहीं, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फिन्जर्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर में गिरावट थी.

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 415 अंक ऊपर 83,108 पर खुला. निफ्टी 111 अंक ऊपर 25,441 पर खुला और बैंक निफ्टी 304 अंक ऊपर 55,797 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 15 पैसे कमजोर 87.97/$ पर खुला.

VIDEO- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’?

फेड की ओर से साल के अंत तक दो और दर कटौती का अनुमान जताया गया है, जबकि अगले साल केवल एक बार कटौती की उम्मीद है. ऐसे में आज गुरुवार को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे, फेड की इस पॉलिसी के बाद वैश्विक बाजारों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अमेरिकी और एशियाई बाजारों का मूड अलग-अलग दिखा, जबकि कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी दबाव में आ गए.

VIDEO- Long Term वाले 5 स्टॉक्स, मिलेगा 50% से ज्यादा रिटर्न?

अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव

फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में भारी हलचल रही. डाओ जोंस 575 अंकों की उठापटक में दिनभर कारोबार करने के बाद लाइफ हाई छूकर 260 अंक ऊपर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक शुरुआती कमजोरी से उबरते हुए 200 अंकों की रिकवरी दिखाने के बावजूद 70 अंक नीचे बंद हुआ. इससे निवेशकों में असमंजस का माहौल साफ दिखा.

एशियाई संकेत मजबूत

ग्लोबल संकेतों में मिलाजुला असर देखने को मिला, लेकिन एशियाई बाजारों ने मजबूती दिखाई. GIFT निफ्टी 75 अंक चढ़कर 25,500 के पास पहुंचा. दर कटौती के बाद डाओ फ्यूचर्स ने 100 अंकों की तेजी दिखाई. वहीं, जापान का निक्केई 400 अंक उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

VIDEO- 5-Star सेफ्टी वाली टॉप 7 कारें, कीमत ₹10 लाख से भी कम

सोना-चांदी में गिरावट, कच्चा तेल भी टूटा

डॉलर की रिकवरी से कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा. सोना अपने लाइफ हाई से 50 डॉलर टूट गया, जबकि चांदी करीब 2% कमजोर हुई. घरेलू बाजार में भी गिरावट देखने को मिली – सोना 300 रुपए गिरकर 1,10,000 रुपए के नीचे और चांदी 1,900 रुपए टूटकर 1,27,000 रुपए के नीचे बंद हुई. वहीं, कच्चा तेल 1% गिरकर 68 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया.

एफआईआई और डीआईआई की गतिविधियां

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में 1,526 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन कुल मिलाकर 182 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. दूसरी ओर, घरेलू फंड्स (DIIs) की खरीदारी लगातार जारी रही और उन्होंने 2300 करोड़ रुपए बाजार में झोंके. यह उनका लगातार 17वां दिन रहा जब उन्होंने भारी खरीदारी की.

ADR-GDR में तेजी

भारतीय कंपनियों के ADR-GDR में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. इंफोसिस और विप्रो के ADR ढाई प्रतिशत चढ़े, जबकि HDFC Bank का ADR करीब 3% मजबूत हुआ. रिलायंस का GDR भी लगभग 2% उछलकर बंद हुआ.

ब्लॉक डील्स और OFS पर नजर

आज Cohance Lifesciences में 1,750 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. प्रोमोटर कंपनी 900 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 5.1% हिस्सेदारी बेच सकती है. इसी तरह, Indosolar में प्रोमोटर Waaree Energies OFS के जरिए 14.5% हिस्सेदारी बेचने जा रहा है. इस इश्यू का फ्लोर प्राइस 500 रुपए रखा गया है. आज नॉन-रिटेल और कल रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू खुलेगा.

Read More at www.zeebiz.com