रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी में बिक रही 14.66% हिस्सेदारी, प्रमोटर कंपनी 18-19 सितंबर को लाएगी ऑफर फॉर सेल – renewable energy company promoter waaree energies to sell 1466 percent stake in indosolar through ofs on september 18 and 19

वारी एनर्जीज लिमिटेड ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इंडोसोलर लिमिटेड में हिस्सेदारी घटाने जा रही है। वह इंडोसोलर की प्रमोटर कंपनी है। वारी एनर्जी 61 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी, जो इंडोसोलर की पेड-अप कैपिटल का करीब 14.66% है। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) मैकेनिज्म के माध्यम से होगी। इस सौदे के लिए एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड को सेलर का ब्रोकर बनाया गया है।

कब खुलेगा OFS?

वारी एनर्जीज ने BSE और NSE को दी जानकारी में बताया कि OFS नॉन-रीटेल इन्वेस्टर्स के लिए 18 सितंबर 2025 (T-day) को खुलेगा। रीटेल इन्वेस्टर्स के लिए यह 19 सितंबर 2025 (T+1 day) को उपलब्ध होगा। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹10 रखा गया है। यह बिक्री एक्सचेंजों द्वारा उपलब्ध कराए गए अलग ट्रेडिंग विंडो से होगी।

क्यों बिक रही हिस्सेदारी?

वारी एनर्जी यह शेयर बिक्री न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग मानकों को पूरा करने के लिए कर रही है। ये मानक सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) रूल्स, 1957 के रूल 19A(5) और सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स रेगुलेशन 38 में तय किए गए हैं। इस नियम को पूरा करने के लिए OFS एक मान्य तरीका है।

इंडोसोलर का बिजनेस

इंडोसोलर भारत के तेजी से बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का हिस्सा है। इसका बिजनेस मुख्य रूप से सोलर फोटोवोल्टाइक (PV) सेल्स और मॉड्यूल्स बनाने का है। कंपनी भारत की प्रमुख सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक रही है, जो सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट उपलब्ध कराती है।

इसका काम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोलर प्रोडक्ट्स सप्लाई करना है, ताकि क्लीन एनर्जी को बढ़ावा मिले और बढ़ती बिजली की जरूरतों को सस्टेनेबल तरीके से पूरा किया जा सके।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com