सोनीपत में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामला सोनीपत के पटेल नगर से सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला किया गया है. वहीं वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, ये पूरा मामला सोनीपत के पटेल नगर का है, जहां अपराधी बेखौफ होकर एक प्रॉपर्टी डीलर पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया. हमले में उसकी नाक की हड्डी टूट गई और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले दिनेश दिल्ली के नरेला में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और यह प्रॉपर्टी डीलर का काम पिछले लंबे समय से कर रहे हैं. उसके पास 20 साल से एक ड्राइवर काम कर रहा था, जो पहले मिट्टी का काम करता था.
योगेश ने दिनेश को जान से मारने की दी धमकी
नरेला ऑफिस पर ही योगेश नाम के एक युवक के साथ दिनेश की कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था और उसी के बाद योगेश ने दिनेश को जान से मारने की धमकी दी, पुलिस में दी शिकायत में दिनेश ने योगेश पर ही आरोप लगाया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साथियों के साथ मिलकर लाठी -डंडों से किया हमला
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रवींद्र ने बताया कि पटेल नगर के दिनेश ने शिकायत दी है कि योगेश नाम के शख्स ने साथियों के साथ मिलकर लाठी -डंडों से हमला किया है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है,पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है.
Input By : नितिन आंतिल
Read More at www.abplive.com