Stock to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार 18 सितंबर को 10 कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। ये कंपनियां दवा, डिफेंस, बैंकिंग से लेकर फाइनेंस और टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी हैं। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट आए हैं। आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
बायोकॉन लिमिटेड की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अमेरिकी एफडीए से डेनोसुमैब बायोसिमिलर्स- बोसाया (Prolia का बायोसिमिलर) और औकेलसो (Xgeva का बायोसिमिलर) के लिए मंजूरी मिल गई है। इन दोनों का इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में होगा।
सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने ओएनजीसी के साथ ₹200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट जैक-अप रिग की रिपेयरिंग के लिए है, जिसे 12 महीनों में पूरा किया जाएगा।
बंधन बैंक ने SMBC को ₹21.50 प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 15.39 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। इस डील के बाद बैंक की हिस्सेदारी 0.70% से घटकर 0.21% रह गई है। यह एक बड़ी क्रॉस-बॉर्डर डील है।
सूत्रों के मुताबिक, Jusmiral Holdings ब्लॉक डील के जरिए Cohance Lifesciences में अपनी 5.1% तक हिस्सेदारी बेचेगा। इस ऑफर का आकार लगभग ₹1,756 करोड़ है और फ्लोर प्राइस ₹900 प्रति शेयर रखा गया है, जो स्टॉक की अंतिम बंद कीमत से 6.9% के डिस्काउंट पर है।
इंडोसोलर लिमिटेड में वारी एनर्जीज 14.66% हिस्सेदारी OFS (Offer for Sale) के जरिए 18–19 सितंबर को बेचेगी। यह कदम सेबी के सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए उठाया गया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने Kunshan Q-Tech Microelectronics (India) Pvt Ltd में 51% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इसमें Q-Tech Singapore और Q-Tech International से 427.99 करोड़ रुपये में 1.61 करोड़ शेयर खरीदना शामिल है। साथ ही 125 करोड़ रुपये में 47.17 लाख नए शेयरों की सब्सक्रिप्शन भी होगी।
लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने जानकारी दी है कि राजेंद्र लोढ़ा ने डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के शेयर बुधवार को 0.38%की बढ़त के साथ 1,205.30 रुपये पर बंद हुए।
एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को राजस्थान के झालावाड़ स्थित उसके प्लांट ऑफिस और वेयरहाउस में आग लग गई थी। इस हादसे में कई जरूरी फिजिकल रिकॉर्ड और दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए।
Poonawalla Fincorp Ltd के बोर्ड ने प्रमोटर Rising Sun Holdings Pvt Ltd को 3.31 करोड़ पूरी तरह भरे हुए इक्विटी शेयरों का प्रेफरेंशियल आवंटन मंजूर किया है। इन शेयरों का फ्लोर प्राइस ₹452.51 प्रति शेयर (प्रीमियम सहित) रखा गया है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इसका कुल मूल्य लगभग ₹1,499.98 करोड़ है।
Suzlon Energy shares: 32% तक उछल सकते हैं सुजलॉन के शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह
Aavas Financiers Ltd के शेयरधारकों ने अगले साल निजी प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये ($1.02 बिलियन) जुटाने को मंजूरी दी है। यह फंड राइजिंग कंपनी के विस्तार और वित्तीय योजनाओं के लिए होगी। NCDs निजी निवेशकों को ऑफर किए जाएंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com