पाकिस्तानको भारत के साथ खेले गए मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में काफी विवाद भी देखने को मिला था. टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने एक दूसरे हाथ नहीं मिलया. जबकि भारत ने मैच जीतन के बाद अपने ड्रेसिंग रूप के दरवाजे बंद कर लिए. पाक खिलाड़ियों को बिना हाथ मिलाए लौटना पड़ा और शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
वहीं नो हैंडशेक विवाद को लेकर पीसीबी ने आईसीसी से मैच रैफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उन्हें हटाए जाने की मांग की. अगर एंडी पाइक्राफ्ट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 का बहिष्कार करेगा और टूर्नामेंट से हट जाएंगे.
हालांकि आईसीसी ने पाकिस्तान की इस अपील को खारिज कर दिया. इसके बाद यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से 2 घंटे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान इस मैच में हिस्सा नहीं लेगा और बॉयकॉट करेगा. मगर पाकिस्तान अपनी इस बात से मुकर गया है औकर यूएई के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान की खिंचाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ी .
अब एशिया कप 2025 बॉयकॉट नहीं करेगी Pakistan
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो वाला है, लेकिन इस पहले खबक थी कि पाकिस्तान एशिया कप 2025 का बॉयकॉट करेगी. जिसके बाद इस मुकाबले खतरे के बादल मंडराने लगे थे.
मगर, अब पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच खेले जाने वाले मैच से चंद घंटों से पहले पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार वाले फैसले से यू-टर्न ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 बॉयकॉट नहीं कर रही है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम को मैच खेलने के निर्देश दे दिए हैं. पाक खिलाड़ी होटल से मैदान के लिए रवाना हो चुके हैं.
PAK vs UAE मैच में हुई देरी
मैच को लेकर खबर थी कि 1 से 2 घंटे की देरी से शुरु हो सकता है. मगर रिपोर्ट के मुताबित यह मैच 9 बजे से शुरूहो सकता है. वहीं जैसे ही पाकिस्तान ने बॉयकॉट से यू टर्न लिया है. वह सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने पाक टीम की खिंचाई करते हुए कुछ अजीबो-गरीब रिएक्शन दिए.
सोशल मीडिया फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
No. 1 Noutanki team= Pakistan #PAKvsUAE
— Birbal Prajapat 🚩 (@Brand_Biru) September 17, 2025
The Pak Army was famous for surrendering, and now the Pakistan cricket team has also started doing the same.#PAKvUAE pic.twitter.com/U0ETQoVxRx
— Kedar (@Kedar_speaks88) September 17, 2025
aaj pak ki team ki match fees me se 50 rupye katey jayenge #PAKvsUAE
— Anil Saini (@anilsaini2601) September 17, 2025
Shameless Pak team coming to play
after threatening to boycott the game. pic.twitter.com/m9BetVLfjb— 𝐊 𝐕 🀄 (@Riser_Ka_Hukum) September 17, 2025
The Pak Army was famous for surrendering, and now the Pakcricket team has also started doing the same.#PAKvUAE pic.twitter.com/U0ETQoVxRx
— Kedar (@Kedar_speaks88) September 17, 2025
Pak team ko dar tha, UAE se haar jayenge😂😂😂
— Farneta Paris (@Fanettaparis) September 17, 2025
We have asked pakistan team to feel embarassed once again: Mohsin Naqvi
— Dinesh Makvana (@idineshmakvana) September 17, 2025
Pakistan Cricket Team to pull out of Asia Cup 😂😭#PAKvUAE #PakistanCricket pic.twitter.com/mAgwQPLuz1
— Ministry Of Sarcasm (@M_OfSarcasm) September 17, 2025
Handshake is just an excuse, the real thing is fear. Pakistan has lost one match and will lose the second one too. It is better to go back home, you cowardly Pakistani cricket team.@TheRealPCB#PAKvsUAE #mohsinnaqvi pic.twitter.com/tgRMzDjKeV
— Bilal kamal (@bilalrocky75) September 17, 2025
यह भी पढ़े : PAK vs UAE मैच से 2 घंटे पहले पाकिस्तान समान बांधकर बैठा, इस वजह से एशिया कप 2025 का किया बॉयकाट
Read More at hindi.cricketaddictor.com