Urban Company : पहले दिन 64% मुनाफा, अब क्या करें निवेशक? – urban company shares gave 64 percent returns on the first day of its listing watch video to know what should you do in this stock

मार्केट्स

अर्बन कंपनी के आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर करीब 57% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क जैसे सेवाओं के लिए प्रोफेशनल सर्विस मुहैया कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे, उनकी आज बल्ले-बल्ले रही। 57% के मुनाफे पर लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रही और कारोबार के अंत में यह 64 फीसदी के मुनाफे के साथ करीब 169 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ ही अर्बन कंपनी की मार्केट वैल्यू अब बढ़कर 24,267 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

लेकिन यहां सवाल ये है कि जिन लोगों को अर्बन कंपनी के IPO में शेयर नहीं मिले, या जो इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए, वे अब क्या करें? क्या उन्हें शेयर खरीदना चाहिए या सही एंट्री लेवल का इंतजार करना चाहिए? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में। साथ ही ये भी जानेंगे कि अर्बन कंपनी के आईपीओ से किन निवेशकों ने सबसे ज्यादा पैसा बनाया है?

Read More at hindi.moneycontrol.com