कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है. शो के तीसरे सीजन की स्ट्रीमिंग नेटफ्लक्स पर हो रही है. शो का फिनाले एपिसोड इस वीकेंड प्रसारित होने वाला है. ऐसे में ये एपिसोड काफी धमाकेदार और दिलचस्प होने वाला है.
शो का प्रोमो सामने आ चुका है. इस वीकेंड गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार नजर आएंगे. ऐसे में अक्षय जमकर कॉमेडियन को रोस्ट करने वाले हैं. प्रोमो में देखने को मिला कि अपने जोक्स से अक्षय कुमार ने कपिल की खूब टांग खिंचाई की. अक्षय कुमार के जोक्स ने माहौल और मजेदार बना दिया.
कपिल ने अक्षय की फिल्मों की लिस्ट का उड़ाया मजाक
कपिल शर्मा ने पूछा कि आप फिनाले एपिसोड में क्यों आए, पहले क्यों नहीं आए.ऐसे में अक्षय कुमार ने कहा कि अरे, पहले मुझे पैसे नहीं मिले. कपिल ने अक्षय से उनकी फिल्मों की लंबी लिस्ट के बारे में पूछा और कहा कि ये टैलेंट का नतीजा है या जरूरतों की वजह से?
अक्षय ने किया पलटवार
अक्षय ने पलटवार करते हुए कहा कि तेरा शो तीन सीजन से चल रहा है, दो फिल्में हैं और अब कैफे भी..तू बता टैलेंट ज्यादा है या जरूरतें?. इतना ही नहीं शो के प्रोमो में अक्षय कुमार स्टंटमैन के प्रति अपने इमोशन को जाहिर करते हुए नजर आए.
एक्टर ने स्टंटमैन के बारे में कहा कि मेरे असली हीरो तो ये लोग हैं..इनके बिना मेरा करियर नहीं होता. इस दौरान स्टंटमैन ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार ने गुपचुप तरीके से सभी का लाइफ इंश्योरेंस करवा रखा है. इतना ही नहीं बल्कि सालों से सभी प्रीमियम भी खुद ही भरते हैं. स्टंटमैन के खुलासे के बाद अक्षय कुमार के लिए दर्शकों के दिल में और प्यार बढ़ गया.
ये भी पढ़ें:-‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रेप केस में जमानत मिलने के बाद आशीष कपूर ने दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई
Read More at www.abplive.com