Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) प्लेट ग्रुप का यह मुकाबला शुरू तो साधारण अंदाज़ में हुआ, लेकिन कुछ ही समय बाद माहौल पूरी तरह बदल गया। मैदान पर चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि मानो कोई टी20 मुकाबला चल रहा हो।
गेंदबाज़ लाइन-लेंथ बदलते रहे, कप्तान फील्ड सजाता रहा, लेकिन एक बल्लेबाज़ की आक्रामकता ने खेल की दिशा ही मोड़ दी। आज हम बात करेंगे इस युवा बल्लेबाज़ की जिसने 202 का स्ट्राइक रेट और 60 बाउंड्री की मदद से अकेले 366 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।
Ranji Trophy: कार्तिकेय काक की घातक गेंदबाज़ी
यह मैच 2023-24 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सीज़न के दौरान हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। टॉस जीतकर हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।
अरुणाचल की टीम पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर सिमट गई। उनके लिए मयंक ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से युवा तेज़ गेंदबाज़ कार्तिकेय काक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए।
हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल स्कोर
जवाब में हैदराबाद ने अरुणाचल की गेंदबाज़ी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। टीम ने सिर्फ चार विकेट खोकर 615 रन बनाकर पारी घोषित की। इस बड़े स्कोर की नींव रखी सलामी बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल ने, जिन्होंने महज़ 181 गेंदों में 366 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 34 चौके और 26 छक्के शामिल थे।
तन्मय और राहुल ने की ऐतिहासिक साझेदारी

तन्मय ने कप्तान राहुल सिंह के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 449 रन जोड़े। यह साझेदारी न केवल हैदराबाद क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बनी, बल्कि रणजी ट्रॉफी की प्रमुख साझेदारियों में भी दर्ज हो गई। इस जोड़ी ने गेंदबाज़ों को पूरी तरह थका दिया और मैच का रुख अपने नाम कर लिया।
Ranji Trophy में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
तन्मय अग्रवाल की पारी ने Ranji Trophy में कई कीर्तिमान बनाए:
- केवल 147 गेंदों में तिहरा शतक, जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ ट्रिपल सेंचुरी है।
- महज़ 119 गेंदों में दोहरा शतक, जो दूसरी सबसे तेज़ डबल सेंचुरी रही।
- एक पारी में 26 छक्के, जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का नया विश्व रिकॉर्ड है।
- पहले दिन ही 323 रन, भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज़ ने एक ही दिन में इतने रन बनाए।
अरुणाचल के गेंदबाज़ दिखे बेबस
अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज़ चाहे स्पिन आज़माएं या पेस, तन्मय की आक्रामकता के सामने सभी बेअसर साबित हुए। कई ओवर लगातार चौकों-छक्कों से भरे रहे और गेंदबाज़ों के पास सिर्फ गेंद उठाने का काम बचा।
दूसरी पारी में भी दिखा अरुणाचल के बल्लेबाज़ों का संघर्ष
हैदराबाद की पहली पारी के दबाव में अरुणाचल की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई और टीम 256 रन पर ढेर हो गई। नीरज ने संघर्ष करते हुए 72 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। गेंदबाज़ी में हैदराबाद की ओर से तनय त्यागराजन और पलाकोदेती साईराम ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि कार्तिकेय काक और रोहित रायडू ने दो-दो विकेट लिए।
एक पारी और 187 रन से मिली हैदराबाद को जीत
तन्मय अग्रवाल की ऐतिहासिक पारी की बदौलत हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 187 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत ने हैदराबाद को अंक तालिका में मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
भारतीय क्रिकेट के लिए उम्मीद की किरण
तन्मय अग्रवाल की यह पारी सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं थी, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में छिपे हुए सितारों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने की क्षमता रखते है। उनकी यह ऐतिहासिक इनिंग रणजी ट्रॉफी के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगी।
Ranji Trophy: मैच का परिणाम
अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी: 172 ऑल आउट (मयंक 48; कार्तिकेय 4 विकेट)
हैदराबाद की पहली पारी: 615/4 घोषित (तन्मय अग्रवाल 366, राहुल सिंह 185; अरुणाचल प्रदेश के लिए जीतेश शर्मा 2 विकेट)
अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी: 256 ऑल आउट (नीरज 72; तनय त्यागराजन 5 विकेट)
परिणाम: हैदराबाद ने इनिंग्स और 187 रन से जीत दर्ज की
प्लेयर ऑफ द मैच: तन्मय अग्रवाल (366 रन, 34 चौके और 26 छक्के)
यह भी पढ़े : कुलदीप यादव के कमबैक ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया इन 2 स्पिनरों का करियर, अब कभी नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी
Read More at hindi.cricketaddictor.com