अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. पहले वह दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ लगाने के बाद चर्चाओं में आए और फिर वह युद्ध रुकवाने के बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे. वह भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने को लेकर कई बार दावा कर चुके हैं लेकिन भारत ने इससे इनकार कर दिया है. हालांकि अब ट्रंप का कहना है कि उन्होंने टैरिफ के जरिए ही सात युद्ध रुकवाए हैं.
टैरिफ का मामला अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि टैरिफ से जुड़े केस में सुप्रीम कोर्ट केस से जीत मिलती है तो अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश बन जाएगा. उन्होंने कहा कि टैरिफ की मदद से अमेरिका को जबरदस्त नेगोशिएशन पावर मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ का इस्तेमाल कर उन्होंने सात युद्ध समाप्त किए, जिनमें से चार सीधे इसी वजह से सुलझे.
खबर अपडेट की जा रही है…
Read More at hindi.news24online.com