Gold-Silver Price: सोने-चांदी की रिकॉर्ड रैली जारी, आज MCX पर हल्की बढ़त; जानें क्यों जारी है ये ऐतिहासिक तेजी?

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में हम लगातार रिकॉर्ड हाई बनता हुआ देख रहे हैं. सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए थे. आज मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर येलो मेटल में हल्की तेजी दिख रही थी, वहीं, चांदी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रही थी. ग्लोबल और घरेलू, दोनों ही बाजारों में ये कीमती धातुएं लगातार चमक रही हैं, और इसके पीछे कई महत्वपूर्ण फैक्टर्स हैं, जिन पर निवेशकों की नजर है.

सोने की चाल कैसी है?

आज भारतीय बाजार में सोने का भाव ₹1,10,222 प्रति 10 ग्राम पर था, जो पिछले बंद भाव ₹1,10,179 से ₹43 ऊपर है. सोमवार को सोने ने ₹1,10,330 का एक और नया ऑल-टाइम हाई छुआ था, जिससे इसकी तेजी का रुख साफ नजर आ रहा है.

चांदी की चाल कैसी है?

चांदी भी इस रेस में पीछे नहीं है. चांदी का भाव ₹1,29,638 प्रति किलोग्राम पर था, जिसमें ₹209 की बढ़त दर्ज की गई. इसने भी ₹1,29,720 का एक और नया ऑल-टाइम हाई बनाया है, जो इसकी जबरदस्त मांग है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड तोड़ तेजी

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

वैश्विक बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है. स्पॉट गोल्ड 1.1% की बढ़त के साथ $3,680.80 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जिसने सत्र में $3,685.39 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ था. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी दिसंबर डिलीवरी के लिए 0.8% बढ़कर $3,719.00 पर बंद हुए.

क्यों रैली भर रहे हैं गोल्ड और सिल्वर?

डॉलर में कमजोरी: डॉलर इंडेक्स 0.3% गिरकर एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया, जिससे अन्य मुद्राओं वाले निवेशकों के लिए सोना खरीदना सस्ता हो गया है.

ट्रेजरी यील्ड में गिरावट: अमेरिकी 10 साल के ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई है. कम यील्ड से सोने जैसे गैर-यील्ड देने वाले एसेट्स की मांग बढ़ जाती है.

फेडरल रिजर्व की बैठक: निवेशकों की नजर इस हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर है. बाज़ार को उम्मीद है कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण फेड जल्द ही ब्याज दरों में कटौती का संकेत दे सकता है, जिससे सोने की कीमतों को और मजबूती मिलेगी.

कुल मिलाकर, डॉलर की कमजोरी और फेड की दर कटौती की उम्मीद ने सोने और चांदी के लिए एक मजबूत माहौल तैयार किया है, और यह तेजी का दौर फिलहाल जारी रहने की उम्मीद है.

Read More at www.zeebiz.com