Haryana: रोहतक में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, OPD में दोस्त की जगह कर रहा था मरीजों का इलाज

हरियाणा के रोहतक पीजीआईएमएस की ओपीडी में एक फर्जी डॉक्टर के इलाज करने का मामला सामने आया है. जहां फर्जी डॉक्टर को सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ये फर्जी डॉक्टर अपने दोस्त इंटर्नशिप डॉक्टर की जगह इलाज करने के लिए ओपीडी में आया हुआ था. 

पुलिस ने इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर व फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी फर्जी डॉक्टर सोनीपत जिले के निजामपुर माजरा का रहने वाला है. आरोपी युवक का सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पकड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ है.

नहीं दिखा पाया आईडी कार्ड

हरियाणा के सबसे बड़े हॉस्पिटल रोहतक पीजीआइएमएस में गले में स्टेथोस्कोप टांगे व डॉक्टर का अप्रैन पहने हुए एक युवक ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहा था. जब उस पर शक हुआ तो, उससे आई कार्ड मांगा गया. लेकिन वह आईडी कार्ड नहीं दिखा पाया. जिसके चलते सिक्योरिटी गार्डों ने उसे पकड़ लिया. 

डॉक्टर दोस्त की जगह कर रहा था ड्यूटी

पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक का नाम साद है और वह सोनीपत जिले के निजामपुर माजरा गांव का रहने वाला है और रोहतक पीजीआई में इंटर्नशिप कर रहे डॉ कृष्ण गहलावत की जगह ड्यूटी करने के लिए आया था. इसके बाद आरोपी युवक को पीजीआई थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.

12वीं पास है आरोपी

पीजीआईएमएस थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि आरोपी युवक 12वीं पास है और उसने पेशेंट केयर असिस्टेंट का 1 साल का डिप्लोमा भी कर रखा है. फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही इंटर्नशिप कर रहे डॉ कृष्ण गहलावत व आरोपी साद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है कि क्या इससे पहले भी वह कृष्ण की जगह ड्यूटी तो नहीं कर चुका है. आरोपी युवक को कल अदालत में पेश किया जाएगा.

Input By : दिनेश कौशिक

Read More at www.abplive.com