
हनुमान जी वायुदेव के अंश से उत्पन्न हुए थे. हनुमान जी वायुपुत्र हैं. बल, बुद्धि और भक्ति में अतुलनीय होने के साथ राम जी के प्रिय भक्तों में शामिल भी है.

सुग्रीव सूर्यदेव के अंश से हुए थे. राम जी के सेना में शामिल योद्धाओं में सुग्रीव भी काफी बलशाली थे.

बालि इंद्रदेव के अंश से हुआ था. सुग्रीव के बड़े भाई वालि को इंद्र का अंश माना गया है. उन्होंने कई असुरों को पराजित किया था.

नील अग्निदेव के अंश से उत्पन्न हुए थे. राम सेतु निर्माण में नील ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

नील अग्निदेव के अंश से उत्पन्न हुए थे. राम सेतु निर्माण में नील ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

बालि-पुत्र अंगद का जन्म बृहस्पति के अंश से हुआ था. वे बुद्धिमान, नीतिज्ञ और वीर योद्धा थे.

ऋक्षराज जामवंत ब्रह्मा जी के अंश से उत्पन्न हुए थे. उन्होंने राम और कृष्ण दोनों युगों में भूमिका निभाई.

चंद्रदेव के अंश से उत्पन्न गवाक्ष राम की सेना में एक पराक्रमी सेनापति थे.

यमदेव के अंश से जन्मे शरभ भी राक्षसों से युद्ध में शामिल थे. उनके पराक्रम का वर्णन कम ही मिलता है.
Published at : 02 Aug 2025 06:37 PM (IST)
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com