Vastu Shastra Wall Paintings: वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान जिसकी सहायता से हम घर, ऑफिस, मंदिर या किसी भी स्थान का निर्माण और डिजाइन कैसा होना चाहिए इसके बारे में पता कर सकते हैं. इसके साथ ही घर में क्या रखना सही और क्या गलत, किस तरह की पेंटिंग लगाएं ये सब वास्तु शास्त्र के जरिए पता कर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तीन तरह की पैंटिंग जरूर लगानी चाहिए. इन पेंटिंग को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही जीवन में सुख, सुविधा और समृद्धि बनी रहती है. आइए जानते हैं इन पैटिंग के बारे में.

हाथी की पेंटिंग लगाना शुभ
घर में हाथी की पेंटिंग लगाना काफी शुभ माना जाता है. घर में इस तरह की पेंटिंग को लगाने से जीवन में स्थिरता आती है. इसके साथ ही जिन लोगों पर राहु-केतू की दशा चल रही है, हाथी की पेंटिंग लगाने से राहत मिलती है.
हालांकि कभी हाथी की पेंटिंग या मूर्ति घर में लगाएं तो हाथी का सूंड ऊपर की ओर होना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान दे.
- शुभ दिशा- घर या ऑफिस में हाथी की पेंटिंग लगाने के लिए दक्षिण पश्चिम दिशा शुभ होती है.

दूसरी पेंटिंग कल्पवृक्ष की
घर या दफतर में कल्पवृक्ष की पेंटिंग लगाना काफी शुभ माना जाता है. ऐसी पेंटिंग को घर में लगाने से करियर में सुधार और धन का लाभ होता है. जिन लोगों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, उन्हें अपने घर में कल्प वृक्ष की पेंटिंग जरूर लगानी चाहिए.
- शुभ दिशा- घर या ऑफिस में कल्पवृक्ष की पेंटिंग लगाने के लिए उत्तर दिशा काफी शुभ मानी जाती है.

तीसरी पेंटिंग दौड़ते हुए 7 घोड़ों की
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस में 7 घोड़ों की पेंटिंग लगाना अत्यंत लाभदायक है. घर में 7 घोड़ों की दौड़ते हुए फोटो लगाने से सेहत, धन और करियर में अच्छे सुधार देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही शत्रु से भी छूटकारा मिलता है.
- शुभ दिशा- घर या ऑफिस में 7 दौड़ते हुए घोड़े की फोटो लगाने के लिए पूर्व दिशा शुभ होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com