Hariyali Amavasya 2025: सावन में अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है. आज हरियाली अमावस्या है. सावन में मौसम में प्राकृतिक वातावरण एक अलग ही खूबसूरती से भर जाता है. चारों ओर हरियाली छाई जाती है. ये दिन शनि देव के कष्टों से मुक्ति पाने वाला माना गया है. मान्यता है कि जो लोग हरियाली अमावस्या पर शनि देव के निमित्त कुछ विशेष उपाय करते हैं उन्हें साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव परेशान नहीं करते.
हरियाली अमावस्या पर इस साल गुरु पुष्य योग का संयोग बन रहा है, पुष्य योग के स्वामी शनि देव को माना गया है. वहीं इसके अलावा इस दिन अमृत सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. ऐसे में शनि देव की पूजा और उपाय करना न भूलें.
हरियाली अमावस्या पर शनि देव के उपाय
शनि के लिए लगाएं ये पौधे – हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपण करना भी शुभ माना जाता है. वैसे तो आप इस दिन कोई भी पूजनीय पेड़ लगा सकते हैं लेकिन अगर साढ़ेसाती की अशुभता से मुक्ति पाना है तो शमी, पीपल का पेड़ लगाएं. शमी का पेड़ घर में लगा सकते हैं लेकिन पीपल किसी मंदिर में लगाएं और उसकी नियमित पूजा करें. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.
शनि देव के लिए दान – शनि तंग कर रहे हैं तो हरियाली अमावस्या पर तेल, लोहा, काले तिल, काला कपड़ा, चप्पपल, छाता आदि का दान करना चाहिए. इससे राहत मिलती है.
साढ़ेसाती-ढैय्या मुक्ति का मंत्र – हरियाली अमावस्या के दिन घर पर या मंदिर में शनिदेव की मूर्ति या तस्वीर की पूजा कर सकते हैं. इसके बाद “ॐ शं शनैश्चराय नमः” या “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें. इसके प्रभाव से शनि दोष से मुक्ति मिलती है, ऐसी मान्यता है.
शिवलिंग पर चढ़ाएं खास चीजें – शनि कष्ट दे रहे हैं तो हरियाली अमावस्या के दिन शिवलिंग पर काले तिल, काली उड़द चढ़ाना शुभ होता है.
Happy Hariyali Amavasya 2025 Wishes: बुला रही खुशियों की बहार, हरियाली अमावस्या पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com