Samsung Galaxy F36 5G कब होगा लॉन्च
Samsung Galaxy F36 5G आज यानी कि शुक्रवार 19 जुलाई, 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट से इसके बारे में पता चला है। हालांकि, यह लाइव इवेंट होगा या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा होता है तो यह Samsung India के यूट्यूब चैनल, ऑफिशिय वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइवस्ट्रीम होगा।
Samsung Galaxy F36 5G Price (Expected)
Samsung Galaxy F36 5G भारतीय बाजार में 20,000 रुपये के अंदर आएगा। इस फोन में काफी हद तक Galaxy M36 5G जैसी खूबियां मिल सकती हैं, जो कि बीते महीने 17,499 रुपये के बजट में आया था। ऐसे में Galaxy F36 5G भी उसी कीमत के आस-पास हो सकता है। फोन की बिक्री 19 जुलाई को लॉन्च के बाद शुरू होने की उम्मीद है। Flipkart ने Galaxy F36 5G के लॉन्च की माइक्रोसाइट लाइव की हुई है, जिससे पता चलता है कि यह बिक्री के लिए Samsung ई-स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा
Samsung Galaxy F36 5G Specifications, Features (Expected)
Samsung ने संकेत दिया है कि Galaxy F36 5G एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कई अन्य टॉप फीचर्स के साथ आ सकता है। Galaxy F36 5G लाल और बैंगनी समेत तीन कलर्स में उपलब्ध हो सकता है। दोनों कलर्स में लेदर फिनिश वाला बैक पैनल होगा। टीजर इमेज से यह भी पता चला है कि इसमें Galaxy M36 5G की तरह एक वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी मोटाई 7.7 मिमी होगी।
डिजाइन की बात करें तो पावर और वॉल्यूम बटन बाईं ओर दिए जा सकते हैं, जबकि दाईं ओर खाली होने की उम्मीद है। वहीं फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिल सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा होगा। डिस्प्ले की बात करें तो अभी तक ऑफिशियल स्पेसिफिकेशंस में इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट बताती हैं कि Galaxy F36 5G में 1,080×2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले और 450ppi पिक्सल डेंसिटी होगी।
यह फोन कथित तौर पर Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ कम से कम 6GB RAM होगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करेगा। Galaxy F36 5G कई AI बेस्ड फंक्शन के साथ आएगा, जिसमें फोटो और वीडियो एडिटिंग से लेकर काफी कुछ शामिल है। Galaxy F36 5G में ट्रिपल कैमरा यूनिट होगी, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा।
Read More at hindi.gadgets360.com