Who is Sahir Shamshad Mirza: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना दो फाड़ हो गई है। पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत पर वार करने की कोशिश की तो हर वार नाकाम कर दिया गया। उसकी 8 मिसाइलें और फाइट्स जेट्स मार गिराए। साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स का ‘अवाक्स’ भी ध्वस्त कर दिया। इसके बाद से ही पाकिस्तानी सेना को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है। दुनिया के सामने उसकी पोल खुल गई है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी सेना दो फाड़ हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को हिरासत में ले लिया गया है। उन पर पर्सनल एजेंडा चलाने का आरोप है। जल्द ही उन्हें पद से हटाया जाएगा। कहा जा रहा है कि उनके बाद साहिर शमशाद मिर्जा को नया सेना प्रमुख बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि शमशाद मिर्जा कौन हैं।
कौन हैं साहिर शमशाद मिर्जा?
साहिर शमशाद मिर्जा शहबाज शरीफ के करीबी माने जाते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के चेयरमैन हैं। उन्हें करीब 3 साल पहले सेना प्रमुख बनने की रेस में आगे माना जा रहा था, लेकिन तब आसिम मुनीर बाजी मार ले गए। वह चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (CGS) के तौर पर भी पाकिस्तानी सेना में काम कर चुके हैं। इससे पहले डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस के पद पर रह चुके हैं। बचपन में ही उनके माता-पिता का देहांत हो गया था। वह अपने माता-पिता के कॉलम में अपनी यूनिट का नाम लिखते थे। वह सिंध रेजिमेंट में काम कर चुके हैं। जनरल मुख्यालय में जनरल शरीफ़ की कोर टीम का हिस्सा थे।
भारत ने पाकिस्तान के सभी हमले किये नाकाम, ज्यादा जानकारी दे रहे हैं @kj_srivatsan#JammuKashmir #PakistanIsATerrorState #भारत_माता_की_जय | #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/l8nTfF1LEj
— News24 (@news24tvchannel) May 8, 2025
—विज्ञापन—
ये भी पढ़ें: भारत ने तोड़ी पाकिस्तान एयरफोर्स की कमर, AWACS को किया तबाह, क्यों कहा जाता है ‘आसमान की आंख’?
पाकिस्तानी सेना पर जानकारी लीक करने का आरोप
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तानी सेना पर आरोप है कि उसने आतंकियों के ठिकानों से जुड़ी अहम जानकारियां भारत को लीक कीं। भारत ने इस खास ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए थे। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर मिसाइल से अटैक किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई।
ये भी पढ़ें: राफेल के आगे क्यों नहीं टिक पाता पाकिस्तान का F-16, ताकत में कैसे आगे भारत का लड़ाकू विमान?
शोक संदेश किया जारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बड़ा आरोप लगाया। TTP ने एक शोक संदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि इस हमले की इंफॉर्मेशन पाकिस्तान की ‘देशद्रोही’ और ‘पश्चिम समर्थक’ सेना की ओर से भारत को साझा की गई थी। TTP ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने हमेशा इस्लामवादियों, धार्मिक विद्वानों और मुजाहिद्दीन को खत्म करवाया।
ये भी पढ़ें: भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का ताकतवर F-16 और 2 JF-17, नापाक हरकत को किया नाकाम
Current Version
May 09, 2025 00:49
Edited By
Pushpendra Sharma
Read More at hindi.news24online.com