Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. 1 लाख का लेवल छू लेने के बाद अब सोना नीचे आया है. लेकिन 97,000 के रेंज में कारोबार कर रहा है. गुरुवार (8 मई) को इसमें फिर से गिरावट दर्ज हुई है. घरेलू वायदा बाजार (MCX) पर आज सोना हल्की तेजी के साथ खुला, लेकिन फिर इसमें गिरावट बढ़ती गई.
कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 40 डॉलर फिसलकर 3400 के नीचे तो चांदी भी 2 परसेंट टूटकर 33 डॉलर के नीचे फिसली थी. वहीं, कल रात घरेलू बाजार में सोना 450 रुपए गिरकर 97,100 के नीचे तो चांदी 1100 रुपए टूटकर 95,700 के पास बंद हुई थी.
अगर सुबह MCX का ट्रेड देखें तो गोल्ड फ्यूचर्स सुबह 10 बजे के आसपास 167 रुपये की गिरावट के साथ 96,923 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 97,090 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी इस दौरान चांदी 387 रुपये की तेजी क साथ 96,120 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा था. चांदी कल 95,733 रुपये पर बंद हुई थी.
Read More at www.zeebiz.com