जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। खबर है कि सेना ने एक और आतंकी का घर ढहा दिया है। ऐसे में अब तक सेना 9 आतंकियों के घर जमींदोज कर चुकी है। जानकारी के अनुसार सेना बीती रात से रविवार सुबह तक 4 आतंकियों के घर ढहा चुकी है। इसमें लश्कर, जैश और टीआरएफ आतंकियों के घर शामिल हैं।
न्यूज24 के संवाददाता ने बताया कि सेना ने एक रात में 4 आतंकियों के घर ध्वस्त किए हैं। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद जोकि कुपवाड़ा के कलारूस का रहने वाला था सेना ने उसका घर रात में ध्वस्त कर दिया। वह फिलहाल अभी पाकिस्तान में है। सेना ने शोपियां जिले में सक्रिय आतंकी अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार का घर ध्वस्त किया है। अदनान 2024 से लश्कर और टीआरएफ से जुड़ा है। तीसरा घर आतंकी जमीन अहमद शीर गोजरी का था। जो कि नाज कॉलोनी बांदीपोरा का रहने वाला था। वह 2016 से ही सक्रिय आतंकी था। वही चौथा आतंकी आमिर नजीर वानी का है। जोकि खासीपोरा त्राल के जिला पुलवामा का रहने वाला है। वह 2024 में आतंकी बना और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था।
ये भी पढ़ेंः झेलम ‘संजीवनी’ तो घोंट भी सकती है दम; जानें पाकिस्तान के लिए कितनी अहम है ये नदी
60 से अधिक जगहों पर छापेमारी
सेना के अधिकारियों की मानें तो जो भी लोग आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं उनके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। जम्मू -कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आंतकियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए शनिवार को श्रीनगर में 60 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई है। पुलिस के अनुसार यह छापेमारी हथियार, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद करने के लिए की गई। बता दें कि कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद से ही सेना सुपर एक्टिव मोड में है। कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। कुलगाम में आतंकियों के 2 मददगारों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने घाटी में एक्टिव 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की है।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में दवाइयों की किल्लत, चीन-रूस से मांग रहा भीख, भारत ने रोकी सप्लाई
Current Version
Apr 27, 2025 08:23
Edited By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com