अपोलो टायर्स 2026 की गर्मियों तक नीदरलैंड स्थित अपनी फैसिलिटी में टायर उत्पादन बंद कर देगी। कंपनी ने हाई प्रोडक्शन कॉस्ट के कारण यह फैसला किया है। कंपनी की नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी ATNL का एनशेडे में एक प्लांट है। ATNL ने 25 अप्रैल को ATNL वर्क्स काउंसिल को सलाह के लिए एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें 2026 की गर्मियों तक प्लांट में टायर उत्पादन और संबंधित ऑपरेशंस बंद करने की बात कही गई है।
यह फैसला ATNL वर्क्स काउंसिल की सलाह और ATNL सुपरवाइजरी बोर्ड की मंजूरी के अधीन है। काउंसिल नीदरलैंड में एक रिप्रेजेंटेटिव बॉडी है, जिसका गठन डच वर्क्स काउंसिल एक्ट के तहत किया गया है। इसमें ATNL के निर्वाचित कर्मचारी शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2024 में कितना रहा ATNL का रेवेन्यू और PBT
कंपनी ने कहा कि सलाह के लिए रिक्वेस्ट पेश करने से कंसल्टेशन पीरियड की शुरुआत होती है। कंसल्टेशन और सलाह की प्रक्रिया नीदरलैंड में लोकल लीगल रिक्वायरमेंट्स का एक अभिन्न हिस्सा है। वित्त वर्ष 2024 में, ATNL का रेवेन्यू 1,460 करोड़ रुपये और PBT (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) 1,500 करोड़ रुपये रहा। यह कंसोलिडटेड रेवेन्यू और PBT का 6 प्रतिशत है। ATNL की नेटवर्थ 1,170 करोड़ रुपये थी, जो कंसोलिडटेड नेटवर्थ का 8 प्रतिशत है।
SML Isuzu में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी Mahindra & Mahindra, ₹555 करोड़ की रहेगी डील
Apollo Tyres शेयर 2 सप्ताह में 7 प्रतिशत टूटा
अपोलो टायर्स लिमिटेड के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 460.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 29200 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 सप्ताह में 7 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 584.65 रुपये 26 सितंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 368 रुपये 7 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में अपोलो टायर्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,539.77 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 123.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अर्निंग्स प्रति शेयर 1.94 करोड़ रुपये रही।
Read More at hindi.moneycontrol.com