after Pahalgam Terror Attack Federation of Western India Cine Employees demanding boycott pakistani artist in indian cinema

Pahalgam terror attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों के बायकॉट की मांग को फिर से हवा दे दी है, जिसकी शुरुआत फवाद खान की अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से हुई है.

मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट पर हुए एक आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे.

एफडब्ल्यूआईसीई की कड़ी वार्निंग

बुधवार को एक बयान में, ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (एफडब्ल्यूआईसीई) ने एक बार फिर भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग से सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ काम नहीं करने की मांग किया. पांच लाख से अधिक सदस्यों वाले एफडब्ल्यूआईसीई ने वार्निंग दी है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगा.

पाकिस्तानी कलाकारों को किया बायकॉट 

एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा, “पहले से जारी निर्देशों के बावजूद, हमें हाल ही में हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के लिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है. पहलगाम में हुए हालिया हमले को ध्यान में रखते हुए , एफडब्ल्यूआईसीई एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों को बायकॉट करने के लिए बाध्य है. इसमें दुनिया में कहीं भी काम करना या परफॉर्मेंस देना शामिल है.”


एफडब्ल्यूआईसीई ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी 2019 में यह निर्देश जारी किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़े :- ‘ये हिंदू- हिंदू क्या कर रहे हैं….’, पहलगाम आतंकी हमले के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने यूं किया रिएक्ट, पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बात

Read More at www.abplive.com