पहलगाम हमले के बाद एक तरह भारत सरकार लगातार एक्शन ले रही है। देर शाम हुई सीसीएस की बैठक में पीएम मोदी ने एक साथ 5 फैसले लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। इस हमले के बाद से ही देशभर में गुस्सा है। हरकोई पूछ रहा है कि सरकार आतंकियों से बदला कब लेगी? इस बीच पाकिस्तान के उच्चायोग के बाहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी केक लेकर अंदर जा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उसको घेर लिया और सवाल किया कि आखिर किस खुशी में ये केक लेकर अंदर जा रहे हो। हालांकि वह मीडिया के सवालों से बचता नजर आया।
While India mourns, the Pakistan High Commission is celebrating with cake.pic.twitter.com/C9dljJ1jMB
—विज्ञापन—— Rishi Bagree (@rishibagree) April 24, 2025
बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात तीनों सेनाओं के रक्षा सलाहकारों को 7 दिन में देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही भारत ने भी इस्लामाबाद में तैनात सैन्य सलाहकारों को वापस बुला लिया है। इस फैसले से पहले दोनों देशों के दूतावास में 55 कर्मचारी मौजूद थे। अब इसकी संख्या घटकर 30 रह जाएगी।
खबर अपडेट की जा रही है।
Current Version
Apr 24, 2025 11:18
Edited By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com