Gold Rate Today: अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से जारी टैरिफ वॉर को लेकर आई राहत की खबर ने सोने की कीमतों को नीचे लाकर पटक दिया है. आज MCX पर सोना 1355 रुपए की गिरावट के साथ 95,985 पर कारोबार करते नजर आया. यही हाल चांदी का भी रहा. वह 212 रुपए कमजोर होकर 95667 पर कारोबार करते नजर आया. अब इसका असर सर्राफा बाजार में भी आज देखने को मिल सकता है.
इंटरनेशनल बाजार में कैसा है सोना?
बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल को हटाने की अपनी धमकी वापस ले ली और चीन के साथ व्यापार समझौते के लिए आशा व्यक्त की, जिससे बुलियन की सुरक्षित-पनाहगाह अपील कम हो गई. हाजिर सोना 0.7% गिरकर 3,357.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोने का वायदा 1.5% गिरकर 3,366.80 डॉलर पर आ गया.
सर्राफा बाजार में क्या चल रहा भाव?
दिल्ली की बात करें तो यहां मंगलवार को सोने की कीमत 1,800 रुपए की तेजी के साथ एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गई. इस बीच, अक्षय तृतीया और शादी-विवाह के सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते कीमती धातु को समर्थन मिला. वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है, जिसके कारण सोने में लगातार तेजी बनी हुई है.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपए चढ़कर 1,01,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. सोना सोमवार को 99,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय बाजार में मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,800 रुपए की तेजी के साथ 1,02,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में सोना 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है, जिसे सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. शादी का सीजन मई के अंत तक जारी रहेगा. दिसंबर, 2024 से सोना 22,650 रुपए प्रति 10 ग्राम या लगभग 29 प्रतिशत महंगा हुआ है. इस बीच मंगलवार को चांदी की कीमतें 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com