गुजरात में आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी डोली धरती

Earthquake: भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात गुजरात के कच्छ में भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कच्छ के अलावा जापान, यूनाइटेड स्टेट और ऑस्ट्रेलिया में भी भूकंप आया। इससे पहले म्यांमार में आए भूकंप में भारी तबाही मची और हजारों लोगों की जान चली गई। गुजरात के अलावा जापान, यूनाइटेड स्टेट और ऑस्ट्रेलिया में आए भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है। आइए जानते हैं कितनी रही भूकंप की तीव्रता।

गुजरात में आया भूकंप

बीती रात मंगलवार को करीब 12 बजे गुजरात के कच्छ में भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र राजकोट से 160 किलोमीटर उत्तर -पश्चिम में जमीन के नीचे 20 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि झटके तगड़े थे लेकिन किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई जो अच्छी बात रही। भूकंप के झटके तेज थे जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोग आधी रात को सो रहे थे उस समय अचानक से धरती डोलने लगी। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: सोने के दाम में अब तक का सबसे बड़ा उछाल: मुंबई में 24 कैरेट सोना 1 लाख रुपये के पार

earthquake in gujrat

—विज्ञापन—

जापान में भी आया भूकंप

जापान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत है। भूकंप 23 अप्रैल 2025 की सुबह आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर है लेकिन किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया में भूकंप

एक दिन पहले गुजरात के कच्छ में भूकंप आया और एक दिन बाद यानी 23 अप्रैल को आस्ट्रेलिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। आस्ट्रेलिया में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई।

इसका केंद्र सिंगलेटों से 31 किलोमीटर दूर साउथ वेस्ट में रहा। ये जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटकों से धरती हिलने लगी और लोगों में दहशत फैल गई।

अमेरिका में भी भूकंप के झटके

न सिर्फ जापान, गुजरात और आस्ट्रेलिया में भूकंप आया, अमेरिका में भी झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट में आए भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल मापी गई।

इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है जो अच्छी बात है लेकिन एक बात की टेंशन जरूर है कि इतने भूकंप आ क्यों रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का मेंटल हेल्थ पर क्या असर? आने वाली जनरेशन के लिए और ज्यादा खतरा

Current Version

Apr 23, 2025 10:24

Edited By

Hema Sharma

Read More at hindi.news24online.com