लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘जननी सुरक्षा योजना’ में हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा है। उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, इनका असली मकसद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सकें। ये है भाजपा की योजनाओं और फ़र्ज़ी आंकड़ों का सच।
पढ़ें :- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल का पलटवार, बोले- न संसद-न सुप्रीम कोर्ट, सर्वोच्च तो सिर्फ…
दरअसल, एक न्यूज पेपर ने ‘जननी सुरक्षा योजना’ में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इसमें बताया गया है कि, आगरा में जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) घोटाले में फर्जीवाड़े की इंतहा हुई है। एक महिला के 6 महीने में 10 बार प्रसव दर्शाकर सरकारी रकम खाते से निकाल ली गई। अधिकारी भी आंखें बंद कर अधिकारी लाभार्थियों की संस्तुति करते रहे। ऐसी 20 से अधिक महिलाएं हैं, जिनके हर महीने या साल में 3-5 बार प्रसव दर्शाया गया है। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब ‘जननी सुरक्षा योजना’ में इस फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है, ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली मक़सद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सके। ये है भाजपा की योजनाओं और फ़र्ज़ी आँकड़ों का सच।
पढ़ें :- UP IAS Transfer: यूपी में 11 डीएम समेत 33 आईएएस ऑफिसर का तबादला, सीएम के सचिव और सूचना निदेशक भी बदले
Read More at hindi.pardaphash.com