Khatron Ke Khiladi: पिछले काफी समय से रोहित शेट्टी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 ट्रेंड में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि इस साल शो कैंसिल हो गया है, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस बनिजय ने पीछे हटने का फैसला किया है. काफी वक्त से मेकर्स पॉपुलर स्टार्स को अप्रोच कर रहे हैं. कई सेलेब्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. हालांकि अब लगता है कि केकेके के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
क्या कैंसिल हो जाएगा खतरों के खिलाड़ी 15
न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानों तो, “खतरों के खिलाड़ी 15 के बारे में कोई निश्चितता नहीं है. सबसे अधिक संभावना है कि अपकमिंग सीजन कैंसिल कर दिया जाएगा.” सूत्र ने पोर्टल को बताया, “शो रद्द होने के कई कारण हैं. बनिजय के बाहर निकलने को इतने बड़े फैसले के पीछे एकमात्र कारण नहीं माना जा सकता है. रोहित शेट्टी की तारीखें मिलना भी मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा, चैनल केकेके को आगे बढ़ाना चाहता था, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ऐसा नहीं चाहता था. केकेके के साथ कई लॉजिस्टिक्स भी जुड़े हुए हैं और हर साल इस तरह का शो बनाना आसान नहीं है.”
खतरों के खिलाड़ी के बारे में
खतरों के खिलाड़ी एक लोकप्रिय भारतीय रियलिटी टीवी शो है, जहां प्रतियोगी अपने डर का सामना और खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते हैं. शो का पहला सीजन 2008 में प्रीमियर हुआ था और इसे अक्षय कुमार ने होस्ट किया था. रोहित शेट्टी ने सीजन पांच में अक्षय कुमार से होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली. अर्जुन कपूर ने सीजन सात में रोहित शेट्टी की जगह होस्ट के रूप में काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने अगले सीजन में वापसी की और तब से होस्ट कर रहे हैं. पिछले सीजन का विनर कोई और नहीं बल्कि करण वीर मेहरा थे.
यह भी पढ़ें- Kesari 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड केसरी 2 फ्लॉप हुई या हिट, अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
Read More at www.prabhatkhabar.com