Hindu Mandir Rules follow these 5 rules before going to mandir donot wear these things

Hindu Mandir Rules: मंदिर एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां लोग अपने आराध्य के दर्शन और उनके आशर्वाद ले लिए जाते हैं. हिंदू धर्म में मंदिर जाने से पहले बहुत से नियम हैं जिनका पालन करना बहुत जरुरी होता है. इन  नियमों का पालन करना अवाश्यक है. जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिनको मंदिर में पहन के नहीं जाना चाहिए.

चमड़े से बनी चीजें
मंदिर में किसी भी व्यक्ति को चमड़े से बने सामान के साथ नहीं जाना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति ने बेल्ट, पर्स, जूते, जैकेट चमड़े से बने पहने हैं तो इनके साथ मंदिर में प्रवेश करना वर्जित होता है. चमड़ा किसी भी जानवर की खाल से बना होता है. इसीलिए इसे अशुद्धता का प्रतीक माना जाता है.

नोंक वाली चीजें
मंदिर में कुछ खास चीजे हमें नहीं ले जाना चाहिए. किसी भी तरह का  हथियार मंदिर में ले जाना मना है. मंदिर में चाकू और बंदूक ले जाना मना है. इसीलिए इस बात का खास ख्याल रखें और नोंक वाली चीजें ना लेकर जाएं.

गंदे कपड़े ना पहनें
मंदिर परिसर में किसी को भी गंदे वस्त्र पहन के जाना वर्जित है. इसीलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि मंदिर में जाते समय गंदे और बिना धोए कपड़े ना पहनें. साफ और स्वच्छय कपड़े पहन कर ही मंदिर में प्रवेश करें.

इत्र और परफ्यूम का प्रयोग ना करें
मंदिर परिसर में किसी को भी इत्र और परफ्यूम का प्रयोग नहीं करना चाहिए. तेज़ खुशबू पूजा का माहौल बिगाड़ सकती है. साथ ही तेज़ खुशबू दूसरों को परेशान कर सकती है इसीलिए मंदिर में इत्र का प्रयोग ना करें.

पूरे वस्त्र पहनें
मंदिर परिसर में महिलाओं और पुरुषों को पूरे वस्त्र पहनने चाहिए. छोटे और आधे कपड़े पहन कर मंदिर नहीं जाना चाहिए. मंदिर में महिलाओं  और पुरुषों को मंदिर में मर्यादा और सम्मान का पूरा ख्याल रखना जरूरी है.

Vastu Tips: शुरू होने वाली है गर्मी, घर ला रहे मटका तो जान लें रखने की उचित दिशा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com