easter 2025 date in india when is holi week start know its significance

Easter 2025 Date : ईस्टर सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आशा, पुनर्जन्म और विश्वास की जीत का प्रतीक है. इस बार ईस्टर का पर्व 20 अप्रैल दिन रविवार को है. इस दिन को ईस्टर संडे भी कहते हैं. गुड फ्राइडे (Good Friday) के तीसरे दिन ईस्टर का पर्व मनाया जाता है. यह फेस्टिवल ईसाई समाज के लोगों के लिए खुशियां मनाने का पर्व है, क्योंकि इस दिन ईसा मसीह अपनी मृत्यु के तीसरे दिन दोबारा से जीवित हो उठे थे.

इसे ईसा मसीह का चमत्कार माना जाता है. गुड फ्राइडे वाले ही दिन ईसा मसीह को सूली पर लटका दिया गया था. जिसके तीसरे दिन फिर  से जीवित हो गए थे. उस दिन रविवार था. तभी से हर साल यह त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं हॉली वीक कब से शुरू होगा और इसका महत्व क्या है…

हॉली सप्ताह (Holy Week) कब से शुरू होगा

Holy Week 2025 का पूरा शेड्यूल

पाम संडे (Palm Sunday)- 13 अप्रैल 2025- यीशु के यरूशलेम आगमन की स्मृति

मॉंडी थर्सडे (Maundy Thursday)- 17 अप्रैल 2025- अंतिम भोज की स्मृति

गुड फ्राइडे (Good Friday)- 18 अप्रैल 2025- यीशु के क्रूस पर चढ़ाए जाने का दिन

हॉली सैटरडे (Holy Saturday)- 19 अप्रैल 2025- ध्यान और मौन का दिन

ईस्टर संडे (Easter Sunday)- 20 अप्रैल 2025- पुनरुत्थान का पर्व

ईस्टर का धार्मिक महत्व

ईस्टर ईसाई धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. यह अंधकार से प्रकाश, मृत्यु से जीवन और हार से जीत का प्रतीक है. मान्यता है कि यीशु मसीह ने मानवता के पापों के लिए अपने प्राण दिए और फिर तीसरे दिन पुनर्जीवित होकर अमरत्व का संदेश दिया.

ईस्टर कैसे मनाया जाता है

चर्च में विशेष प्रार्थना सेवाएं होती हैं

ईस्टर अंडे (Easter Eggs) का दिए और लिए जाते हैं, जो पुनर्जन्म और नई शुरुआत का प्रतीक है

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com