Ram Navami 2025 Vastu Tips clean kitchen mandir main gate at home to get laxmi ji blessings

Ram Navami 2025, Vastu Tips: हिंदू धर्म में राम नवमी का त्योहार बहुत महत्व रखता है, क्योंकि राम सिर्फ मंदिरों में पूजे जाने वाले ईश्वर नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सही मार्ग दिखाने वाले आदर्श हैं. कहते हैं कि जिस पर राम कृपा बरसती है उसका जीवन सदा सुखमय रहता है.

धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. राम जी चूंकि विष्णु जी के अवतार है, और विष्णु जी के हर अवतार की पूजा में विशेष नियमों का ध्यान रखना चाहिए, तभी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसे में राम नवमी पर घर में 5 स्थानों की सफाई जरुर करें, तभी घर में धन में बरकत रहती है.

राम नवमी पर करें इन जगह की सफाई

मंदिर – वास्तु के अनुसार घर का मंदिर सकारात्मक ऊर्जा के संचार का स्त्रोत होता है. ऐसे में राम नवमी पर पूजा मंदिर को अच्छी तरह साफ करें. पुरानी खंडित मूर्तियों को घर में नहीं रखना चाहिए, इससे परिवार पर दोष लगता है. अगरबत्ती के खाली पैकेट, पन्नी, बासी फूल, हार या फिर कोई अन्य पूजा से संबंधित अनुपयोगी सामग्री को हटा दें. इससे दरिद्रता आती है.

रसोई घर – किचन घर की सबसे पवित्र जगह होती है. यहां मां लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. ऐसे में राम नवमी पर रसोई घर को अच्छी तरह साफ करें, पुराने टूटे फूटे बर्तन को बाहर निकालें, गंदे बर्तनों को अच्छी तरह धोएं और फ्रिज में अगर सामग्री खराब हो गई है तो उसे तुरंत हटा दें. इससे राहु-केतु का प्रभाव बढ़ जाता है.

इस दिशा को जरुर रखें साफ – वास्तु नियमों के अनुसार घर की उत्तर दिशा, ईशान कोण और वायव्य कोण को साफ रखना बेहद जरूरी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर की इन दिशाओं को सबसे पहले साफ करना चाहिए, क्योंकि इन दिशाओं में समस्त देवी-देवता का वास होता है.यहां सफाई न हो तो घर में लक्ष्मी जी नहीं टिकती हैं.

मुख्य द्वार पर न हो गंदगी – घर की दहलीज से ही पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है. ऐसे में राम नवमी वाले दिन घर के मुख्य द्वार को अच्छी तरह साफ करें. कोई कचरा, रद्दी, जूते-चप्पल आदि वहां नहीं रखें. इससे मां लक्ष्मी चौखट पर आकर लौट जाती हैं.

Ram Navami 2025: राम नवमी पर 13 सालों बाद दुर्लभ संयोग, पूजा और खरीदारी का मिलेगा दोगुना लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

 

Read More at www.abplive.com