पान का पत्ता त्वचा की इन समस्याओं में है फायदेमंद, जानें स्किन केयर में कैसे करें इस्तेमाल?

त्वचा के लिए पान के पत्ते
Image Source : SOCIAL
त्वचा के लिए पान के पत्ते

जब हम बिना जाने-समझे अपनी त्वचा पर कुछ भी लगा लेते हैं तो इससे चेहरे की चमक गायब हो जाती है। ऐसे में त्वचा की रंगत पर भी असर पड़ता है। साथ ही दाग-धब्बे, कील-मुहांसे जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। अपने चेहरे पर हमेशा उन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिनसे कोई साइड इफेक्ट न हो। कुछ देसी नुस्खे हैं जो स्किन केयर में बेहद फायदेमंद हैं। एलोवेरा, संतरे के छिलके, आलू का रस के अलावापान के पत्ते चेहरे की कई गंभीर परेशानियों को दूर करते हैं। यह डल और बेजान चेहरे में एक्स्ट्रा शाइन जोड़ता हैं। चलिए, जानते हैं स्किन के लिए पान का पत्ता कैसे इस्तेमाल करें? 

 

पान का पत्ता स्किन के लिए क्यों है लाभकारी? 

पान के पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। इसलिए लोग इसका इस्तेमाल चेहरे को ठंडा रखने के लिए करते हैं। आप इसे अलग-अलग तरीकों से लगाकर त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।

स्किन से जुड़ी ये तीन परेशानियां होती हैं दूर:

  • कील-मुहांसे कम करता है पान का पत्ता: गंदगी और चिपचिपाहट की वजह से चेहरे पर अक्सर कील-मुहांसे की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में आप अपनी त्वचा पर पान के पत्ते का इस्तेमाल करें। पान के पत्ते को पानी से साफ करना होगा। इसके बाद इसे मिक्सी में पीस लें। फिर इसका पेस्ट निकाल लें और पानी को अच्छे से छान लें। इसके बाद इसे कॉटन पैड से अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से पिंपल्स की जलन कम होगी। साथ ही त्वचा साफ नजर आएगी।

  • काले दाग-धब्बे कम करता है: चेहरे पर पिंपल्स या फुंसी सूखने के बाद काले दाग छोड़ जाते हैं। इसके लिए हम तरह-तरह की क्रीम ट्राई करते हैं। लेकिन इसकी जगह पान के पत्ते को शहद के साथ लगाएं। इससे त्वचा पर यह समस्या कम होगी। साथ ही बाजार से केमिकल वाली क्रीम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे चेहरा साफ नजर आएगा। आप चाहें तो पहले पैच टेस्ट करके इस तरह के उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • स्किन व्हाइटनिंग में करता है काम: आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए भी पान का पत्ता लगा सकते हैं। इससे चेहरे की चमक दोगुनी हो जाती है। इसके लिए आपको पान के पत्ते को पीसकर पेस्ट बनाना होगा। इसके बाद इसका पानी निचोड़कर बेसन में मिला लें। इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से चेहरा साफ हो जाएगा।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in