Special day 27 March 2025 Job Promotion Predictions Based on these Planets

Special Day 27 March 2025: मार्च और अप्रैल का समय प्रमोशन का होता है, ऐसे में हर नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी तरक्की की आस लगाए बैठा होता है. इस साल मार्च का आखिरी सप्ताह खासकर 27 मार्च का दिन नौकरी और प्रमोशन के लिहाज से बहुत खास माना जा रहा है.

ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो इस दिन ग्रहों की शुभ स्थिति आपके लिए प्रमोशन के रास्ते खोल सकती है. ज्योतिष में बताया है कि प्रमोशन के लिए कुछ ग्रहों की अहम भूमिका होती है ऐसे में इस दिन इन ग्रहों की शुभता पाने के लिए क्या करें, कौन से ग्रहण नौकरी और प्रमोशन दिलाते हैं. आइए जानते हैं-

27 मार्च 2025 क्यों है विशेष

27 मार्च को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी दोनों का संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि दोनों होंगे. ग्रहों की बात करें तो इस दिन मीन राशि में चार ग्रह शुक्र, बुध, राहु और सूर्य का दुर्लभ संयोग बनेगा. इससे शुक्रादित्य, बुधादित्य, लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है.

कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग बनने से जीवन में चल रहा संघर्ष दूर होता है. धन लाभ के योग बनते हैं. बुद्धि के साथ विवेक में भी वृद्धि होती है. कहते हैं वहीं शुक्रादित्य योग व्यक्ति को नौकरी के साथ प्रमोशन दिलाने में भी मददगार साबित होता है. साथ ही जिनकी कुंडली में शुक्रादित्य योग हो उनके काम काम के नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं.

नौकरी और प्रमोशन के लिए किन ग्रहों का योगदान

ज्योतिष के अनुसार, जिनकी कुंडली में सूर्य और गुरु शुभ स्थिति में मौजूद हों तो ऐसे लोगों की नौकरी स्थायी रहती है और ये लोग नौकरी में बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं और खूब तरक्की करते हैं.साल दर साल ये अपने करियर में ऊंचाईयों को छूते हैं और रुतबा कायम रहता है, हर काम की सराहना होती है. हालांकि प्रमोशन और अच्छी जॉब के लिए शनि, शुक्र और बुध का शुभ होना भी जरुरी होता है.

इन ग्रहों को कैसे करें मजबूत

  • सूर्य को मजबूत करने के लिए रोजाना सूर्योदय के समय जल अर्पित करें. ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.
  • गुरु की शुभता पाना है तो पीपल के पेड़ को जल से सींचें, पीली चीजों का दान करें, किसी छात्र को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करें.
  • शनि को मजबूत करना है तो हनुमान जी की सेवा करें.
  • बुध की कृपा पाना है तो मां दुर्गा , भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.

मार्च 2025 का आखिरी शुक्रवार और शनिवार, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com