Champions Trophy 2025 Prize Money: चैंपियन टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड पर भी हुई पैसों की बरसात; जानिए किसे कितनी मिली इनामी राशि

Champions Trophy 2025 Prize Money: दुबई में रविवार 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जबकि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम और उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम पर पैसों की बरसात हुई है।

पढ़ें :- IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी; देखें- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की प्लेइंग इलेवन

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कुल 6.9 मिलियन (USD) इनामी राशि की घोषणा की थी, जोकि, पिछले 2017 के एडिशन से 53 प्रतिशत ज्यादा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता भारतीय टीम ने 2.24 मिलियन (USD) की बड़ी इनामी राशि जीती है। जबकि, उपविजेता न्यूजीलैंड के खाते में $1.12 मिलियन की इनामी राशि आयी है, जबकि हारने वाली प्रत्येक सेमीफ़ाइनलिस्ट यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को $560,000 मिलेंगे। हालांकि, इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही आठ टीमों में से कोई भी खाली हाथ नहीं गया।

चैंपियंस ट्रॉफी में, हर मैच में जीत मायने रखने वाली थी, क्योंकि ग्रुप स्टेज में हर जीत जीत के लिए टीमों को 34,000 डॉलर दिये जाने की घोषणा की गयी थी। पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350,000 डॉलर मिलने थे, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर मिले हैं। इसके अलावा, सभी आठ टीमों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए 125,000 डॉलर की गारंटी दी गयी थी।

Read More at hindi.pardaphash.com