Ban tobacco, alcohol ads in IPL 2025: दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग यानी आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है। जिसमें भारत के 13 अलग-अलग शहरों में लीग के मैच आयोजित किए जाएंगे। लेकिन, आईपीएल के नए सीजन के शुरू होने से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने तंबाकू और शराब के प्रचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने लीग के मैचों में इन चीजों के विज्ञापन न दिखाने का आदेश जारी किया है।
पढ़ें :- IPL 2025 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज ने अपना नाम लिया वापस; दो साल के लिए लगेगा बैन!
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि आईपीएल मैच के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएं। आईपीएल के चेयरमैन को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक अतुल गोयल ने सभी संबद्ध आयोजनों और खेल सुविधाओं में तंबाकू और शराब उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। चिट्ठी में लिखा कहा गया, “भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। इन गैरसंचारी बीमारियों के बढ़ने में तंबाकू और शराब प्रमुख कारण हैं। दुनियाभर में तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। यहां शराब की वजह से हर साल लगभग 14 लाख मौतें होती हैं।”
पत्र में, गोयल ने कहा कि भारत में गैर-संचारी रोगों का एक बड़ा बोझ है और उन्होंने आईपीएल से उनके द्वारा सुझाए गए नियमों को लागू करने को कहा। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कमेंटेटरों सहित खिलाड़ी शराब या तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन न करें। भारत गैर-संचारी रोगों – हृदय रोग, कैंसर, दीर्घकालिक फेफड़ों के रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि – का भारी बोझ झेल रहा है, जिनके कारण प्रतिवर्ष 70% से अधिक मौतें होती हैं।
पत्र में आगे लिखा गया, ‘तंबाकू और शराब का सेवन एनसीडी के लिए मुख्य जोखिम कारक हैं। हम दुनिया भर में तंबाकू से संबंधित मौतों में दूसरे स्थान पर हैं; लगभग 14 लाख वार्षिक मौतें जबकि शराब भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आम मनोविकार जनक पदार्थ है। इस साल आईपीएल सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल आयोजन है, खेल से जुड़े किसी भी मंच पर तंबाकू/शराब का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रचार स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जनता को विरोधाभासी संदेश भेजता है।’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में आदेश जारी करते हुए लिखा, ‘इसलिए, आईपीएल को निम्नलिखित से संबंधित नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए:
पढ़ें :- IPL 2025 Matches Schedule Announce : 22 मार्च को शुरू होगा टूर्नामेंट, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच?
1- स्टेडियम परिसर में, जहाँ खेल और संबंधित आईपीएल खेल/कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, साथ ही राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण सत्रों के दौरान, सरोगेट विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तम्बाकू/शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाना।
2- सभी संबद्ध आयोजनों और खेल सुविधाओं में तम्बाकू/शराब उत्पादों की बिक्री।
3- खिलाड़ियों (कमेंटेटरों सहित) के प्रचार को हतोत्साहित करना जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब या तम्बाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करते हैं।
क्रिकेट खिलाड़ी स्वस्थ, सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। देश का सबसे बड़ा खेल मंच होने के नाते आईपीएल का सामाजिक और नैतिक दायित्व है कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे और सरकार की स्वास्थ्य पहलों का समर्थन करे।
पढ़ें :- ऋषभ पंत की जान बचाने वाला युवक खुद जूझ रहा मौत से, इस गम में खाया जहर
Read More at hindi.pardaphash.com